22.8 C
New York
Friday, December 27, 2024
Home Blog Page 3

जानिए पब्लिक बाथरूम (Public Bathroom) में दरवाजे पूरे क्यों नहीं होते हैं?

0
why do public bathroom have gaps

Why do Public Bathroom/Public Toilet have gaps

पब्लिक टॉयलेट (Public Bathroom) का इस्तेमाल करना बहुत से लोगो को पसंद नहीं होता है लेकिन कभी कभी हालात ऐसे बनाते है की हमें नहीं चाहते हुए भी पब्लिक टॉयलेट / बाथरूम का इस्तेमाल करना पड़ता है . आप कभी भी मॉल में , मार्केट में , हाईवे पर , एअरपोर्ट पर या किसी ऑफिस के टॉयलेट या बाथरूम का प्रयोग किये होंगे  तो आपने गौर जरुर किया होगा की दरवाजे के ऊपर और निचे थोडा सा खाली स्पेस होता है .

अब ये सोचने वाली बात है की बाथरूम जैसी निजी जगह में किस कारण से इस तरह का स्पेस छोड़ा जाता है . बाथरूम (Public Bathroom) में इस तरह के स्पेस के कारण कई बार हमें शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है . क्या आपको पता है की टॉयलेट या बाथरूम के ऊपर या निचे इस तरह स्पेस छोड़ने के पीछे वैज्ञानिक कारण है . तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बताते है की पब्लिक टॉयलेट का दरवाजा  आखिर निचे से छोटा क्यूँ होता है .

इमरजेंसी एक्सेस के लिए

पब्लिक टॉयलेट (Public Bathroom) में ऊपर और निचे स्पेस इमरजेंसी एक्सेस के लिए भी दिया जाता है . टॉयलेट में हर तरह के लोग आते है और  सबका स्वास्थ्य सही नहीं होता है . ऐसे में अगर किसी को मेडिकल  इमरजेंसी की जरुरत पड़ती है या फिर कोई बेहोश हो जाता है तो स्पेस होने के वजह से आसानी से पता लगाया जा सकता है की अन्दर मौजूद शख्स किस हालत में है और उसकी आसानी से मदद की जा सकती है . अगर किसी वजह से टॉयलेट का दरवाजा लॉक हो जाता है तो इस तरह के बाथरूम से लोगो को आसानी से निकाला जा सकता है .

साफ सफाई में होती है आसानी

पब्लिक टॉयलेट या Public Bathroom में हर तरह के लोग आते है और स्वाभाविक बात है की कर कोई साफ सफाई का ध्यान नहीं रखता है जिसके कारण टॉयलेट में गन्दगी बहुत ज्यादा हो जाती है जिसे समय समय पर साफ करना जरुरी रहता है . बाथरूम के निचे स्पेस छोड़े जाने के कारण सफाई करने वाले कर्मचारियों को सफाई करने में आसानी होती है . स्पेस होने के कारण मशीन से बाथरूम की साफ सफाई करने में भी आसानी होती है . कई बार पब्लिक तिओलेट को एक ही मशीन से साफ कर दिया जाता है इससे न सिर्फ मैनपावर कम लगता है बल्कि बिजली और पानी की भी बचत होती है .

Read More Interesting Fact

गलत कार्यों को रोकने के लिए

अगर  टॉयलेट या बाथरूम के दरवाजे में निचे के तरफ स्पेस  होगा तो कोई भी गलत हरकत करने से बचेगा . पब्लिक प्लेस पर कोई गलत घटना नहीं घटे इसलिए भी इस तरह के दरवाजे लगाये जाते है . बाथरूम के अन्दर जाकर कोई शराब आदि नहीं पिए ऐसे में निचे से ओपन डोर वाले टॉयलेट काफी मददगार होते है .

एयर सर्कुलेशन सही से हो

पब्लिक बाथरूम (Public Bathroom) या टॉयलेट में दिन भर में बहुत सारे लोग आते रहते है जिसके कारण हर यूज के बाद साफ करना मुमकिन नहीं होता है इसलिए दरवाजे के ऊपर और निचे स्पेस दिए जाते है ताकि एयर का सर्कुलेशन सही से हो और बदबू बाथरूम या टॉयलेट में ही नहीं रहे .

सबसे ज्यादा अफोर्डेबल

बाथरूम या टॉयलेट में इस  तरह के दरवाज़े सबसे ज्यादा अफोर्डेबल होते हैं। इस तरह के दरवाजे के कारण फ्लोर से सीलिंग तक के रॉ मटेरियल के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। दो-तीन फुल बाथरूम बनाने में जितने पैसे खर्च होंगे उससे आप इस तरह के  सस्ता ऐसे 4-5  बाथरूम बना सकते है

अमृता प्रीतम का जीवन परिचय – Amrita Pritam Biography Hindi

0
amrita pritam biography hindi

Amrita Pritam biography hindi | अमृता प्रीतम का जीवन परिचय 

अमृता प्रीतम पंजाब की प्रसिद्ध लेखिकाओं में से एक है। उन्होंने अपने जीवन काल में करीब 100 पुस्तकें लिखी। जिनमें से अधिकांश तक खूब प्रसिद्ध हुई। बहुत से लोग अमृता प्रीतम को पंजाब की सर्वप्रथम लेखिका मानते हैं। उनकी कृतियों को दुनिया भर में पढ़ा जाता है और उनकी रचनाओं का अनुवाद विश्व के 34 भाषाओं में हुआ है। अमृता प्रीतम के द्वारा लिखी गई कहानियों पर कई कई टीवी सीरियल बने है यहां तक कि उनके एक उपन्यास पर फिल्म भी बनी है, जिसका नाम पिंजर है। यह फिल्म 2003 में आई थी।

तो चलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको अमृता प्रीतम की बायोग्राफी(Amrita Pritam Biography hindi)बताऊंगा। मैं इस पोस्ट के जरिए अमृता प्रीतम का प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, साहित्य करियर जैसे सभी विषयों पर विस्तार से बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं।

अमृता प्रीतम का जन्म, माता पिता और शिक्षा | Amrita Pritam’s Birth, Parents and Education

अमृता प्रीतम का जन्म 31 अगस्त 1919 में पंजाब के गुजरंवाला में हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बटवारे के बाद यह स्थान पाकिस्तान में जा चुका है ।उनके पिता का नाम नंदसाधु और माता का नाम राज था। उनकी मां का देहांत बचपन में ही हो गया था। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। अमृता प्रीतम का पालन पोषण इनकी नानी ने ही किया था।

अमृता प्रीतम की शिक्षा (Amrita Pritam Education)

अमृता प्रीतम की शुरुआती शिक्षा लाहौर में हुई जो वर्तमान मे पाकिस्तान में आता है। उन्हें बचपन से ही कविता कहानी निबंध लिखने का शौक था। उनकी पहला संकलन 1935 में जब वह 16 वर्ष की तब प्रकाशित हुआ था। आने वाले कुछ वर्षों में अमृता प्रीतम की 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी थी और उनकी कई पुस्तको का विदेशी भाषाओं में अनुवाद भी हुआ .

अमृता प्रीतम का साहित्य करियर | Amrita Pritam Literature career

जैसा कि मैंने पहले बताया कि अमृता प्रीतम की प्रथम संकलन 1935 में हुआ था। तभी से उनका साहित्य करियर शुरु हो चुका था। उन्होंने 1947 में बंटवारे का भी दुख देखा था और उन्होंने अपने दुख और गुस्से को कविता और उपन्यास के जरिए प्रस्तुत किया।

अमृता प्रीतम को 1956 में पंजाबी साहित्यकारों में महिलाओं की आवाज बताकर सम्मानित किया। उसी साल उन्होंने साहित्य अकैडमी अवॉर्ड जीता और इतिहास में पहली बार किसी महिला ने इस अवार्ड को हासिल किया था। यह अवार्ड उन्हें “सुनेहदे” कविता के लिए मिला था।

1980 से 1990 तक अमृता प्रीतम पंजाब की अलग-अलग घटनाओं पर अलग अलग कहानीकारों की कहानियों को लेकर उसका संपादन करके एक पुस्तक लिखी जिसका नाम “एक उदास किताब” रखा।

अमृता प्रीतम ने अपने जीवन काल में 100 से अधिक पुस्तकें, 18 एंडथोलॉजी, 28 नोवेल और 5 लघु कथा लिखी थी। उन्होंने ढेर सारी कविताओं की भी लिखि है। उनकी कृतियों का अनुवाद कई भाषाओं में हुआ है जैसे हिंदी उर्दू,गुजराती, अंग्रेजी, मलयालम,कन्नड़, बंगला,सिंधी,मराठी आदि । चलिए उनके द्वारा की गई सभी रचनाओं की लिस्ट में आपको दे देता हूं।

अमृता प्रीतम के मुख्य उपन्यास (Novels of Amrita Pritam)

कच्ची सड़क
यात्री
धरती सागर ते सीपियाँ
दूसरी मंज़िल
कोरे कागज़
देव
पिंजर
दिल्ली की गलियाँ
हरदत्त का जिंदगीनामा
जिलावतन
अग दा बूटा
डॉक्टर
तेहरवाँ सूरज

अमृता प्रीतम के लघु कथाएँ (Short Stories by Amrita Pritam)

कहानियाँ जो कहानियाँ नही
कहानियों के आँगन में
स्टेंच ऑफ़ केरोसिन

अमृता प्रीतम के काव्य (Poetry by Amrita Pritam)

मुहब्बतनामा
तीसरी औरत
काला गुलाब
इक शहर दी मौत
हीरे दी कनी
किरमिची लकीरें
कड़ी धुप्प दा सफ़र
लातियाँ दी छोकरी
अज्ज दे काफ़िर
केड़ी ज़िंदगी केड़ा साहित्य

अमृता प्रीतम को दिए गए पुरस्कार | Awards given to Amrita Pritam

  • 1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार अमृता प्रीतम ने जीता । यह पुरस्कार इतिहास में पहली बार किसी महिला को दिया गया।
  • 1969 में अमृता प्रीतम को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
  • 1982 में अमृता प्रीतम को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया।
  • 1988 में पंजाब सरकार द्वारा अमृता प्रीतम को बल्गारिया वैरोव पुरस्कार दिया गया।
  • सन 2000 में अमृता प्रीतम को शताब्दी सम्मान दिया गया।
  • 2004 में अमृता प्रीतम को पद्म वीभूषण से सम्मानित किया गया।

Read More Biography

जानिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk के बारे में

Sonu sood Biography Hindi – सोनू सूद जीवन परिचय

सुदामा पांडे ‘धूमिल’ का जीवन परिचय

अमृता प्रीतम का निजी जीवन | Amrita Pritam personal life

अमृता कौर का विवाह 16 वर्ष की उम्र में प्रीतम सिंह से हुआ । उसके बाद अमृता कौर ने अपना नाम बदल कर अमृता प्रीतम कर लिया । वे दोनों 25 वर्षों तक साथ रहने के बाद 1960 में अलग हो गए। अमृता प्रीतम ने अपनी आत्मकथा “रसीदी टिकट” में लिखा है कि वह साहिल लुधियानवी के प्रति आकर्षित हुई थीं।

हालांकि, कुछ समय बाद अमृता प्रीतम की मुलाकात उस समय के प्रसिद्ध लेखक और कलाकार इमरोज से हुई । अमृता प्रीतम ने अपने जीवन के आखिरी 40 साल इमरोज के साथ ही बिताये। इस बात का खुलासा उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक अमृता “अमृता इमरोज : ए लव स्टोरी” से चलता है।

प्यार करना फिर उसका इजहार करना और उसके बाद समाज में उस प्यार के लिए इज्जत पाना जहां आज भी कई लोगों के लिए मुश्किल भरा सफर है वहीं अमृता प्रीतम ने इन सभी बेड़ियों को तोड़ते हुए अपना अलग ही रास्ता बनाया और उस वक्त लिव इन में रहने का फैसला किया जब ऐसा सोचना भी महिलाओं के लिए असंभव था। अमृता प्रीतम आजाद ख्याल रखने वाली महिलाओं की एक रोल मॉडल थी।

अमृता प्रीतम की मौत | Death of Amrita Pritam

26 दिसंबर 2005 के दिन अमृता प्रीतम इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह काफी लंबे समय से बीमार रहती थी और उनकी मौत नींद में ही हो गई। मैं मानता हूं कि कलाकार कभी मरते नहीं बल्की वो अमर हो जाते है।

उम्मीद है कि आपको अमृता प्रीतम की बायोग्राफी(Amrita Pritam biography) काफी पसंद आई होगी। मैंने आपको अमृता प्रीतम के जीवन के विषय में हर एक पहलुओं को विस्तार से बताया। आपका अमृता प्रीतम के बारे में क्या कहना है हमें कमेंट करके बताइए।

चलना हमारा काम है – शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (Shiv mangal Singh Suman)

0
Shiv mangal Singh Suman

चलना हमारा काम है 

शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (Shiv mangal Singh Suman)

 

गति प्रबल पैरों में भरी
फिर क्यों रहूं दर दर खडा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पडा
जब तक न मंजिल पा सकूँ,
तब तक मुझे न विराम है,
चलना हमारा काम है।

कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया
कुछ बोझ अपना बँट गया
अच्छा हुआ, तुम मिल गई
कुछ रास्ता ही कट गया
क्या राह में परिचय कहूँ,
राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है।

जीवन अपूर्ण लिए हुए
पाता कभी खोता कभी
आशा निराशा से घिरा,
हँसता कभी रोता कभी
गति-मति न हो अवरूद्ध,
इसका ध्यान आठो याम है,
चलना हमारा काम है।

इस विशद विश्व-प्रहार में
किसको नहीं बहना पडा
सुख-दुख हमारी ही तरह,
किसको नहीं सहना पडा
फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूँ,
मुझ पर विधाता वाम है,
चलना हमारा काम है।

मैं पूर्णता की खोज में
दर-दर भटकता ही रहा
प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ
रोडा अटकता ही रहा
निराशा क्यों मुझे?
जीवन इसी का नाम है,
चलना हमारा काम है।

साथ में चलते रहे
कुछ बीच ही से फिर गए
गति न जीवन की रूकी
जो गिर गए सो गिर गए
रहे हर दम,
उसी की सफलता अभिराम है,
चलना हमारा काम है।

फकत यह जानता
जो मिट गया वह जी गया
मूंदकर पलकें सहज
दो घूँट हँसकर पी गया
सुधा-मिक्ष्रित गरल,
वह साकिया का जाम है,
चलना हमारा काम है।

Read More Kavita

वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

अफ़सोस नहीं इसका हमको – गोपाल सिंह नेपाली

वह कहता था, वह सुनती थी – शरद कोकास

हम सब सुमन एक उपवन के – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

जानिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk के बारे में – Elon Musk Biography in Hindi

0
Elon musk biography in hindi

एलन मस्क का जीवन परिचय – Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क को आज कौन नहीं जानता है। एलन मस्क किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में  एलन मस्क का भी नाम आता है। एलन मस्क (Elon Musk) जब 12 वर्ष के थे, तभी उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी, जितनी ग्रेजुएशन करने वाले छात्र भी नहीं पढ़ते हैं। एलन मस्क ने अभी हाल ही में ट्विटर को खरीदा जिसकी वजह से वह चर्चा में है।

Elon musk biography in hindi

Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क की बायोग्राफी

एलन मस्क ने बहुत ही कम समय में सफलता प्राप्त की . लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के आमिर व्यक्तियों में  शामिल एलन मस्क की हालत इतनी ख़राब हो चुकी थी की उन्हें अपने दोस्तों से उधर भी लेनी पड़ी थी . उनकी तिजोरी खाली  हो रही थी और उनकी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर थी . तो चलिए आपको बताते है एलन मस्क के फर्श से अर्श पर पहुचने की रोचक और प्रेरणादायक कहानी

एलन मस्क का जन्म और माता पिता

28 जून 1971 के दिन प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका में एलन मस्क का जन्म हुआ था। एलन मस्क के  पिता का नाम एरोल मस्क था। एलन मस्क के पिता एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलट थे। एलन मस्क की माता का नाम मई मस्क था। उनकी मां एक ग्रहणी और फ़ूड एक्सपर्ट थी।

एलन मस्क की पढ़ाई

एलन मस्क बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। एलन मस्क की शुरुआती पढ़ाई दक्षिण अफ्रीका में ही हुई। एलन मस्क में अपनी उच्च शिक्षा कनाडा में पूरी की और बाद में वही की नागरिकता लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया (B.A in physics) से ग्रेजुएशन किया।

एलन मस्क को बचपन से ही कंप्यूटर काफी पसंद था। एलन मस्क में अपनी पढ़ाई के दौरान कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जरिए एक गेम बना डाला है । जिसका नाम उन्होंने ब्लास्ट रखा। उस गेम को एलन मस्क ने केवल $100 में ही किसी कंपनी को बेच दिया।

Elon musk biography in hindi

Elon Musk Biography in Hindi

अमेरिका जाने से बदली एलन मस्क की जिंदगी

अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एलन मस्क ने फिजिक्स से PHD करने के लिए अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एडमिशन लिया। जब वे अमेरिका आये तब वे इंटरनेट से रूबरू हुए , और यही कारण था की एडमिशन लेने के दो ही दिन बाद उन्होंने कॉलेज जाना छोड़ दिया और अपना पूरा ध्यान इंटरनेट की दुनिया में लगा दिया। बाद में उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक कंपनी की स्थापना की, जिस कंपनी का नाम zip2 था। आइए zip2 कंपनी क्या है इसकी पहेली  जान लेते है।

zip2 कंपनी क्या है?

एलन मस्क के द्वारा शुरू की गई यह पहली कंपनी थी एलन मस्क और उनके भाई ने इस कंपनी की शुरुआत 1995 में की थी। दरअसल यह कंपनी न्यूज़पेपर को शहर के न्यूज़ बताने का काम करती थी। एलन मस्क इस कंपनी के 7% के हिस्सेदार थे। 1999 में compaq नाम की एक कंपनी ने zip2 को खरीद लिया। उस कंपनी बिकने से उनके हिस्से में 22 million-dollar आए थे।

X.com की स्थापना और paypal का जन्म

Zip2 कंपनी को बेचने के तुरंत बाद एलन मस्क ने दूसरी कंपनी शुरू की जिसका नाम x.com था। यह कंपनी पैसे का ट्रांजैक्शन करने का काम करती थी। उसी समय कॉन्फिनिटी नाम कंपनी भी  पैसों का ट्रांजैक्शन करने का करती थी। यह दोनों कंपनियां आपस में मिल गई और एक नई कंपनी का जन्म हुआ जी को आज हम paypal के नाम से जानते हैं। कॉन्फिनिटी कंपनी के बोर्ड मेंबर और एलन मस्क की अच्छी नहीं बनती थी, इसीलिए एलन मस्क ने paypal को ebay के साथ को बेच दिया, वहां से उन्होंने 165 मिलियन डॉलर कमाए।

रॉकेट साइंस पढ़ी और spce-x कंपनी की स्थापना

एलन मस्क ने अपने जीवन काल में अब तक दो कंपनियां बनाकर और उसे बेच कर पैसा कमाया था। अब एलन मस्क कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपना हाथ स्पेस की दुनिया में आजमाया । 2003 में एलन मस्क को इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स रॉकेट की जरूरत थी। एलन मस्क जब इस रॉकेट को खरीदने के लिए रूस  गए, तब उस रॉकेट की कीमत 8 मिलियन डॉलर थी। एलन मस्क खाली हाथ वापस आ गए और खुद से रॉकेट साइंस की पढ़ाई की रॉकेट बना दिया। हालांकि उनके पहले तीन प्रयास असफल रहे थे।

Elon musk biography in hindi

Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क का कहना था कि

“इतना महंगा रॉकेट खरीदने से अच्छा है कि मैं खुद ही बना दूँ”।

आज एलन मस्क की किसी भी तरीके के वैज्ञानिक नहीं है, पर फिर भी उनके द्वारा बनाए गए रॉकेट नासा भी उपयोग करती है।

टेस्ला कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया

2004 में जब एलन मस्क टेस्ला कंपनी का हिस्सा बने, तब कंपनी की हालत बहुत खराब थी। कंपनियां जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाती थी, उसकी कीमत बहुत अधिक होती थी जिसकी वजह से मार्केट में बिक नहीं पाती थी। एलन मस्क ने रिसर्च करके नई टेक्नोलॉजी  बना के मार्केट में सस्ती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक कारें लांच की। बदले में टेस्ला कंपनी को विश्व प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता बना दिया। अब तो टेस्ला कंपनी ड्राइवरलेस गाड़ियां भी बनाने लगी है।

सोलर सिटी को एलन मस्क ने ऊंचाइयों पर पहुंचाया

2006 के नए एलन मस्क के चचेरे भाई के द्वारा स्थापित कंपनी सोलर सिटी में एलन मस्क में निवेश किया। अगले ही 7 सालों में यानी 2013 में अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बन गई। बाद में सोलर सिटी और टेस्ला में विलय हो गया। आज सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर नई टेक्नोलॉजी के साथ बहुत अच्छी गाड़ियाँ बना रहें है ।

Elon musk biography in hindi

Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क की अन्य कंपनी

एलन मस्क के पास  spacex, tesla के अलावा ढेर सारी छोटी-बड़ी कंपनियां है। आइए जानते है उनकी कंपनियों के बारे में –

● द बोरिंग कंपनी
● न्यूरा लिंक
● ओपन एआई
● हाइपरलू

एलन मस्क में हाल ही में ट्विटर को खरीदा

हाल ही में एलन मस्क में विश्वप्रसिद्ध ट्विटर कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीदा। एलन मस्क के पास ट्विटर के पहले से ही 9.2 प्रतिशत शेयर थे। अब उन्होंने कंपनी का मालिक बनने के लिए ट्विटर के 54.20% शेयर को खरीद डाला!

अपने जीवन काल में अब तक तीन शादियां की

एलन मस्क ने अब तक तीन शादियां की है, मगर बदकिस्मती से उनकी कोई भी शादी नहीं टिक पाई है। एलन मस्क में सबसे पहले 2000 में वेस्टर्न विल्सन से शादी की, करीब 8 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों का तलाक 2008 में हो गया। उन दोनों के करीब 5 बच्चे थे। 2010 में एलन मस्क में तालुला रियाल शादी की मगर बदकिस्मती से वह भी ज्यादा दिन नहीं चली . 2012 में उन दोनों का तलाक हो गया। फिर 2013 में एक बार फिर से तालुका रियाल से शादी की, मगर यह शादी भी नहीं चल पाई 2016 में दोनों का फिर से तलाक हो गया।

दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है।

एलन मस्क 2021 में दुनिया के सबसे लिस्ट में दूसरे नंबर पर है तो वहीं 2022 में एलन मस्क दुनिया के सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति है उनकी कुल संपत्ति 219 मिलियन डॉलर की है।

एलन मस्क से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Elon Musk)

● एलन मस्क का IQ 155 है जो उन्हें जीनीयस की कैटेगरी में लाता है।

● एलन मस्क को स्कूली दिनों में काफी तंग किया जाता था, एक बार वह लड़ाई करते समय सीढ़ियों से गिर गए थे,और बेहोश हो गए थे। जिसके कारण उनके सीने पर गहरा चोट का असर आज भी है, उन्हें हमेशा सांस लेने में तकलीफ होती है।

● एलन मस्क को आयरन मैन भी कहा जाता है, क्योंकि उन्हें रिस्क लेने की आदत है, वह रिस्क लेने से नहीं डरते हैं।

● अपने कॉलेज के दिनों में एलन मस्क पैसे की कमी के कारण केवल हॉट डॉग और संतरा ही खाते थे।

Read More Biography

FAQs 

प्रश्न 1: एलन मस्क किस देश के हैं?

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका।

प्रश्न 2: एलोन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

उत्तर: एलोन मस्क की प्रति दिन की आय जो कि लगभग 432 मिलियन डॉलर प्रतिदिन है।

प्रश्न 3: एलन मस्क का IQ कितना है?

उत्तर: एलन मस्क का IQ 155 है।

प्रश्न 4: एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

उत्तर: उनकी कुल संपत्ति $151 बिलियन है।

प्रश्न 5: एलन मस्क की पत्नी कौन है ?

पहली पत्नी का नाम – जस्टिन बिल्सोन
दूसरी पत्नी का नाम – तालुला रियाल

प्रश्न 6 : एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

उत्तर: 7

आकाश दीप का जीवन परिचय – Akash Deep Biography in Hindi

0
akash deep biography hindi

बिहार के रहने वाले आकाश दीप सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल खेलते हैं । इनके क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2022 के प्लेयिंग इलेवन में आकाशदीप को शामिल किया है। तो आइए आज हम आपको किकेट जगत में उभरते सितारे आकाशदीप सिंह के बारे में बताते है .

akash deep biography hindi

आकाश दीप का जीवन परिचय || Akash Deep Biography in Hindi

नाम (Name) आकाश दीप  (Akash Deep)
पिता  रामजी सिंह
माता लड्डूमा देवी
प्रसिद्दि (Famous For ) क्रिकेटर (बॉलर )
जन्मदिन (Birthday) 15 दिसंबर 1996
उम्र (Age ) 25 साल (साल 2021 )
जन्म स्थान (Birth Place) सासाराम,रोहतास  (Sasaram, Rohtas)
Hometown  सासाराम 
शिक्षा  (Educational ) पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate)
स्कूल (School ) डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School )
कॉलेज (Collage ) सासाराम से 
नागरिकता (Citizenship) भारतीय (indian)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hinduism)
वजन (Weight) 54 किलो (54 kg )
लम्बाई (Height) 5 फीट 8 इंच
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm medium
वैवाहिक स्थिति Marital Status ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation) क्रिकेटर

 

आकाशदीप सिंह का बचपन 

आकाशदीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के रोहतास जिले में हुआ था। उनके गांव का नाम बड्डी है। एक साधारण परिवार में जन्मे आकाशदीप का बचपन और अधिकतर का पढ़ाई सासाराम में हुआ।

आकाशदीप सिंह का परिवार

आकाशदीप के पिता का नाम रामजी शिंग है। वह सासाराम में शारीरिक ट्रेनिंग के टीचर है। हालांकि, अब इस दुनिया में नहीं है। आकाशदीप के माँ का नाम लड्डूमा देवी है जो एक गृहिणी है। आपको बता दे कि आकाशदीप के पूरा परिवार की आय का मुख्य साधन अब तक खेती-बाड़ी ही था।

आकाशदीप सिंह की शिक्षा

आकाशदीप सिंह अपने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सासाराम से ही की और ग्रेजुएशन के लिए सासाराम के कॉलेज से ही कि पढ़ाई की। आकाशदीप के पिताजी चाहते थे की उनका बेटा पढ़ लिख कर कोई सरकारी नौकरी करे .लेकिन आकाशदीप को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक था।  इसलिए वह गली नुक्कड़ में  क्रिकेट खेलने में ही व्यस्त रहते थे । कभी छुप छुप कर भी वे क्रिकेट खेलने चले जाया करते थे .

क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए बंगाल जाना पड़ा

आकाशदीप सिंह ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी जारी रखा । उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग बिहार के सासाराम से की, मगर ट्रेनिंग के अभाव के कारण उन्हें कोलकाता जाना पड़ा । 2010 में वे अपने चाचा के यहाँ दुर्गापुर चले गए . उस समय उनकी उम्र 14 साल थी . उन्होंने वहां एक लोकल एकेडेमी ज्वाइन किया . शुरुआत में उन्होंने बैट्समैन के रूप में ट्रेनिंग लेनी शुरू की . लेकिन कोच की सलाह से उन्होंने Fast Bowling करना स्टार्ट किया .

संघर्षो से भरा जीवन 

2013 में आकाश के पिता को पारालैटिक अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. फलस्वरूप आकाश दीप को बंगाल से वापस आना पड़ा . पिता के गुजरने के कुछ दिनों बात उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया जिसके कारण आकाश दीप अपने घर को छोड़कर वापस बंगाल नहीं आ सके .

3 साल के बाद जब आकाश दीप वापस दुर्गापुर गए तो अपने अंकल के बेटे के हेल्प से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल में यूनाइटेड क्लब ज्वाइन किया और अपनी मेहनत के बल पर अपनी Bowling Speed 140 से 145 किलोमीटर/घंटा  तक ले गए . उनके इस प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन बंगाल अंडर 23 में हुआ .

आकाशदीप सिंह का पहला IPL

आकाशदीप सिंह ने अपने जीवन काल का पहला IPL मैच 9 मार्च 2019 में खेला था। उन्होंने बंगाल की तरफ से यह मैच खेला था। यह मुकाबला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हो रहा था। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी और बंगाल की टीम कोसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलवाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी।

आकाशदीप का क्रिकेट करियर

दिसम्बर 2019 आकाश दीप ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला . फ़रवरी 2020 में राजस्थान रॉयल्स से आकाशदीप की प्रतिभा को देखते हुए 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया लेकिन 2020 के आईपीएल में आकाश दीप को एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला . इस साल 2022 के आईपीएल में भी आकाशदीप का   सिलेक्शन हुआ और उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना जारी रखा है

आकाशदीप का क्रिकेट करियर

  • T20 डेब्यू – 9 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए
  • लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू – 24 सितंबर 2019 को, उन्होंने 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ , जहां उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू – 25 दिसंबर 2019 को, उन्होंने 2019–20 रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ , जहाँ उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
  • आईपीएल 2022 –  30 मार्च 2022 को, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 3.5 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

जानिए BharatPe के सह-संस्थापक Ashneer Grover के बारे में – Ashneer Grover Biography, Net Worth, Company, Age, Family

0
Ashneer Grover Biography, Net Worth, Company, Age, Family

Ashneer Grover Biography In Hindi – अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय 

दोस्तों , आप सब हाल ही में सेट मैक्स (Set Max) पर प्रसारित होने वाली एक स्टार्टअप (Start up) पे आधारित शो शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India) जरूर देखें होंगे या फिर इसके शॉर्ट्स यूट्यूब ( YouTube) पर जरूर देखें होंगे । यह शो पुरे विश्व के काफी सारे देशों में कई सालों से चली आ रही है । यह शो नयी नयी व्यपार या फिर चल रही ब्यापार में पूंजी की ( Capital ) जरूरत पूरी करने के लिए है । इसमें ब्यापारी अपने बिज़नस प्लान को लेके आते है और शार्क्स यानि इस शो के जज को अपने आईडिया और प्लान के बारे में बताते है और अच्छी बिज़नस प्लान देख कर शार्क्स अपने पैसे इन पर लगाते है । ये शो काफी सारे बिज़नस को आगे बढ़ने में मदद किया है।

Ashneer Grover Biography, Net Worth, Company, Age, Family

इस शो के कुल मिलाकर 7 जज है , जिनमे से अशनीर ग्रोवर भी है । अशनीर ग्रोवर भारत-पे के सहसंस्थापक ( Co-Founder) और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहचुके है। हल ही में मतान्तर के चलते उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था । तो चलिए आज इस बारे में और अशनीर ग्रोवर के बारे में जानते है।

नाम (Name) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)
Nick Name  अशनु
पिता नाम ज्ञात नहीं – चार्टर्ड अकाउंटेंट
माता नाम ज्ञात नहीं – स्कूल टीचर
प्रसिद्दि (Famous For ) शार्क टैंक इंडिया के जज और भारतपे  के कोफाउंडर (Co-Founder and Mnaaging Director at BharatPe)
जन्मदिन (Birthday) 14 जून 1982
उम्र (Age ) 40  साल (साल 2022)
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत (New Delhi, India)
Hometown  New Delhi, India
शिक्षा  (Educational ) पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate)
स्कूल (School ) डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School )
कॉलेज (Collage )

● इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
● इंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस
● इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मनेजमेंट, अहमदाबाद

राशि (Zodiac) Gemini (मिथुन राशि)
नागरिकता (Citizenship) भारतीय (indian)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hinduism)
वजन (Weight) 80 किलो (80 kg )
लम्बाई (Height) 5 फीट 6 इंच (6 feet 6 )
बालो का रंग( Hair Color) सफेद और काला
आँखों का रंग (Eye Color) काला (Black)
वैवाहिक स्थिति Marital Status विवाहित
पत्नी का नाम:- माधुरी जैन ग्रोवर
पेशा (Occupation) उद्यमी (BharatPeके कोफाउंडर)
कुल संपत्ति (Net Worth ) ₹450 करोड़ (लगभग)
Instagram:- @ashneer.grover
Twitter:- @ashneer_grover
Facebook:- N/A
Wikipedia:- Ashneer Grover

 

शार्क टैंक इंडिया पर अशनीर ग्रोवर के साथ साथ कुल मिलाकर 7 जजस है , जिन्हें शार्क्स कहा जाता है । उनमें से कई सारे शार्क्स के प्रोडक्ट्स / उत्पाद हम कभी न कभी जरूर इस्तेमाल किये होंगे। जैसे की शादी.कॉम (shaadi. com) के वेबसाइट , बोट के ईयरफोन्स , लेंसकार्ट के चश्मे हो या मामा अर्थ के प्रोडक्ट्स । चलिये आपको बाकि शार्क्स से भी परिचित करा देते है।
● अशनीर ग्रोवर – भारत-पे
● अनुपम मित्तल – शादी.कॉम
● पियूष बंशल – लेंसकार्ट
● अमन गुप्ता – बोट
● विनीता सिं -शुगर कास्मेटिक
● नामित थापर -एमक्यूर फार्मासूटिकल
● ग़ज़ल अलघ – मामा अर्थ

Ashneer Grover Biography, Net Worth, Company, Age, Family

Ashneer Grover की बॉयोग्राफी।

अशनीर ग्रोवर भारत-पे के सहसंथापक (co-founder) और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके है । अशनीर अपने दबंग पर्सनालिटी के कारण काफी बार चर्चे में रहे है । वे शार्क टैंक इंडिया शो के दौरान कई बार ऐसे कुछ कमेंट्स किये थे, जिन्हें काफी सारे दर्शक नाराज हुए थे।

अशनीर ग्रोवर का प्रारम्भिक जीवन -Early Life of Ashneer Grover

अशनीर ग्रोवर 1982 में जन्मे और भारत के जाने माने IIT और IIM से ग्रेजुएट है । ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कई सारे कंपनी में काम किया है । जिनमे से कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक , ग्रॉफर , पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड जैसे कंपनी शामिल है। उन्होंने जानेमाने इंट्रेप्रेनुर माधुरी जैन ग्रोवर से शादी की है । आपको बता दे की अशनीर ग्रोवर पढाई में काफी माहिर थे , वे अपने बैच के टॉपर भी रह चुके है । वे कई सारे स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी चुने गए थे ।

1-अशनीर ग्रोवर कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक में 2006 से लेकर 2013 तक वाईस प्रेसिडेंट के तौर पे रह चुके है ।
2- 2013 से 2015 में उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट डायरेक्टर रह चुके है। फिर 2015 से 2017 के बीच ग्रॉफर्स जो ब्लिंकिट के नाम से भी जाना जाता है उसमें चीफ फाइनेंसियल अफसर के पोजीशन में रहे थे, 2017 से लेकर 2018 तक।
हेड ऑफ़ नई बिज़नस के पद पर पीसी ज्वेलर्स में स्थापित थे । फिर 2018 में ही उन्होंने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर भारत-पे की स्थापना की ।
शार्क टैंक इंडिया शो के दौरान अशनीर ग्रोवर एक शो लिए पूरे 10लाख लेते थे ।

भारत – पे

भारत -पे एक भारतीय कंपनी है जिसे 2018 में शुरू किया गया था। इसे अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नाक्रनी के द्वारा स्थापित किया गया था। यह यू पी आई पेमेंट , स्वाइप डिवाइस और मर्चेंट लोन जैसी सुबिधायें मुहैया कराती है।
शुरुआती दौर में ही यह कंपनी काफी नाम कमा चुकी है और अपने ग्राहक तथा यूज़र्स के बीच लोकप्रिय भी है। आप सबने देखा होगा की पहले अलग अलग UPI ऐप्प के लिए अलग अलग स्कैनर लगा हुआ करता था । फिर भारत पे पहली ऐसी UPI सिस्टम लेके आया जिससे की आप किसी भी यू पी आई के अप्प्स से किसी भी यू पी आई को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है। ज्यादातर यह छोटी बिज़नस और किराना की दुकान को अपने सर्विस प्रोवाइड करते है । इसके अलावा यह अपने मर्चेंट्स को लोन भी देते है वो भी काफी किफायती ब्याज दर पर। यह पेमेंट सिस्टम आज पूरे भारत के सभी भागों में लोकप्रिय है ।

Ashneer Grover Biography, Net Worth, Company, Age, Family

भारत पे कंपनी वैल्यू 

भारत पे के co-founder अशनीर ग्रोवर के द्वारा इसके Valuation 6 बिलियन US Dollar बताया जा रहा है। जो की काफी ज्यादा है, इसके असली वैल्यूएशन से। समय समय पर संस्थापक के द्वारा फण्ड रेज भी किया जाता है। आपको बता दे की , Sequoia Capital India के पास भारत पे का 20% की हिस्सेदारी के साथ यह भारत पे के सबसे बड़ा हिस्सेदार माना जाता है। इसके अलावा Insight Partner और Rabbit Capital के पास भी इस कंपनी के 10-10 % शेयर्स है । अभी के लिए अशनीर ग्रोवर के पास भारत पे का 9.5% की हिस्सेदारी है ।

अशनीर ग्रोवर और भारत पे की कहानी

अशनीर ग्रोवर एक ब्रिलियंट स्टूडेंट थे । उन्होंने अपने पढाई के बाद काफी सारे बड़ी बड़ी कंपनी में काम भी किया है। 2017 में वे पीसी ज्वैलर लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे । इसी समय मोदी सरकार ने ₹ 500 और ₹1000 के पुराने  नोट बंद करने का ऐलान कर दिया जिसके कारण बाजार में ऑनलाइन पेमेंट का कारोबार में बृद्धि होने लगी . इसी बात का फायदा उठाने के लिया उन्होंने एक ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप शुरू करने की सोची .अपने कई सालों की तजुर्बे के साथ उन्होंने अपने Co-Founder साश्वत नाक्रनी के साथ मिलकर 2018 में भारत पे की स्थापना की । कंपनी के स्थापना के कुछ ही दिन में  उनकी कंपनी देश की सबसे अग्रणी UPI पेमेंट कंपनी बन गई है। देश का 47% UPI ऑनलाइन पेमेंट इस कॉमपनी के माध्यम से होता है ।अशनीर ग्रोवर की मेहनत और सघर्ष के कारण आज देश का लोकप्रिय ऑनलाइन पमेंट माध्यम बना पाई है।

भारत पे और अशनीर ग्रोवर कॉन्ट्रोवर्सी

भारत पे और अशनीर ग्रोवर के कॉन्ट्रोवर्सी तब सुरु हुआ जब एक ऑडियो क्लिप , जिसमे अशनीर ग्रोवर , उनके पत्नी और एक बैंक कर्मचारी के बीच नयका के आई पी ओ को लेकर बहस हुआ था । इस ऑडियो क्लिप में अशनीर कुछ गलत शब्द का प्रयोग करते हुए भी पाए गए थे । हलाकि वे इस बात से सहमत नहीं है। फिर अशनीर के नाम पर कंपनी के पैसों की घोटाले की एक मामले भी सामने आया था । जिसमे अशनीर ग्रोवर के साथ उनके पत्नी भी शामिल थी । उसके बाद अशनीर ग्रोवर को कंपनी से 1 मार्च को रिजाइन करनी पड़ी। अभी के लिए अशनीर भारत पे से जुड़े नहीं है । वे सिर्फ कंपनी में हिस्सेसरी ही रखते है । बोर्ड मेंबर के द्वारा इंटरनल ऑडिट की भी मांग की गयी थी ।

Ashneer Grover से जुड़े FAQs

Q. 1कौन हैं अशनीर ग्रोवर ?

अशनीर ग्रोवर भारत पे के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं, जो अब शार्क टैंक इंडिया रियलिटी-शो में जज के रूप में काम कर रहे हैं।

Q. 2 क्या अशनीर ग्रोवर शादीशुदा हैं?

हां! अशनीर ग्रोवर शादीशुदा हैं, उन्होंने माधुरी जैन ग्रोवर (उद्यमी) के साथ शादी की है।

Q. 3 अशनीर ग्रोवर कितने साल के हैं?

अशनीर ग्रोवर 40 साल के हैं (2022 तक)।

Q. 4 क्या अशनीर ग्रोवर के बच्चे हैं?

अशनीर ग्रोवर के बच्चों का विवरण –

बेटा – एवी ग्रोवर

बेटी – मन्नत ग्रोवर

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography In Hindi , Net worth, Early Life, Career, Family

0
piyush bansal baiography in hindi

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography In Hindi

पियूष बंसल (Peyush Bansal) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह लेंसकार्ट (Lenskart.com) के CEO और co-founder है। आपको बता दे की lenskart भारत में ऑनलाइन चश्मा, कॉन्टैक्ट लेंस आदि जैसी वस्तुएं बेचता है। पियूष बंसल एक सफल इन्वेस्टर भी है उन्होंने कई सारे कंपनियों में इन्वेस्ट किया है। हाल ही में वे Shark tank india में जज भी बने हैं।

आज के इस पोस्ट में हम पियूष बंसल की बायोग्राफी जानेंगे। पियूष बंसल का जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, नेट वर्थ आदि सबकुछ के विषय में आज इस पोस्ट में हम जानेगे। तो आइए शुरू करते हैं पीयूष बंसल की बायोग्राफी!

piyush bansal baiography in hindi

नाम (Name) पीयूष बंसल (Peyush Bansal)
Nick Name  Peyush 
प्रसिद्दि (Famous For ) शार्क टैंक इंडिया के जज
Lenskart के फाउंडर
जन्मदिन (Birthday) 26 अप्रैल 1985
उम्र (Age ) 36 साल (साल 2021 )
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत (New Delhi, India)
Hometown  New Delhi, India
शिक्षा  (Educational ) पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate)
स्कूल (School ) डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School )
कॉलेज (Collage )
  • मैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा (McGill University )
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM )
राशि (Zodiac) मकर राशि
नागरिकता (Citizenship) भारतीय (indian)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hinduism)
वजन (Weight) 78 किलो (78 kg )
लम्बाई (Height) 6 फीट (6 feet)
बालो का रंग( Hair Color) काला (Black)
आँखों का रंग (Eye Color) काला (Black)
वैवाहिक स्थिति Marital Status विवाहित
पेशा (Occupation) उद्यमी (Lenskart के फाउंडर)
कुल संपत्ति (Net Worth ) $80 मिलियन लगभग (560 करोड़ )

 

पियूष बंसल का जन्म और बचपन

पीयूष बंसल (Peyush Bansal) का जन्म 26 अप्रैल 1985 के दिन दिल्ली में हुआ था। उनका बचपन दिल्ली की गलियों में ही गुजरा! पियूष बंसल के माता-पिता ने हमेशा ही उनका साथ दिया है। पियूष बंसल हमेशा से ही एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे।

पियूष बंसल की शिक्षा

पियूष बंसल (Peyush Bansal) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा दिल्ली के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से हुईं। बाद में पियूष बंसल उच्च शिक्षा के लिए कनाडा पढ़ने के लिए चले गए। वहां पर उन्होंने मैकगिल यूनिवर्सिटी (McGill University) में एडमिशन लिया और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। कनाडा से पढ़ाई पूरी करने के बाद पियूष बंसल वापस भारत आ गए और IIM हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया।

piyush bansal lenskart.com

पियूष बंसल का करियर

पियूष बंसल (Peyush Bansal) ने 2007 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद उन्होंने अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में प्रोमर मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। मगर वे अपने जॉब से खुश नहीं थे। उन्हें कुछ बड़ा करना रहा था, इसके लिए वह जॉब छोड़कर भारत आ गए।

IIM हैदराबाद में पढ़ाई करते समय Valyoo Technologies कंपनी की स्थापना की। फिर 2007 में व्यवसायिक रूप से ‘Search My Campus’ नाम की वेबसाइट शुरू की, जिससे छात्रा किताब, कॉलेज और पार्ट टाइम जॉब के विषय में जान सकते थे।

जब पियूष बंसल ने lenskart की स्थापना की

कुछ बड़ा करने की चाहत में पियूष बंसल (Peyush Bansal) ने lenskart की स्थापना की। जहां वह पहले लेंस बेचा करते थे। फिर देखते-देखते चश्मा भी बेचना शुरू कर दिया। फिर वेबसाइट को प्रसिद्ध होते देख, उन्होंने फैंसी चश्मा और धूप वाले चश्मा भी बेचना शुरू कर दिया। आज ऑनलाइन चश्मा खरीदने की बात पर  लोगों की जुबां पर सबसे पहला नाम lenskart का ही आता है।

lenskart का प्रोडक्ट

लेंसकार्ट का प्रोडक्ट चश्मे से जुड़ा हुआ है।  लेंसकार्ट पर लेंस, चश्मा, फैंसी चश्मा, धूप से बचने वाला चश्मा,  बेचे जाते हैं।इसके अलावा लोगों को चश्मे की करीब 5000 से भी अधिक वैरायटी एक ही जगह पर देखने को मिल जाती है। वर्तमान समय में लेंसकार्ट पर चश्मे से जुड़ी करीब 45 तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

पियूष बंसल का विवाद

पियूष बंसल (Peyush Bansal)  एक विवाद में फंस गए। उन्होंने शर्क टैंक में एक व्यक्ति से कहा कि “एक सलाह मानो CA से दूर रहो”। इस बात पर लोग उनसे काफी नाराज हो गए ट्विटर पर उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के मतानुसार एक CA का बेटा ऐसा कैसे कह सकता है। क्योंकि पीयूष बंसल के पिता एक CA थे। हालांकि उन्होंने बाद में अपने शब्द वापस लिया और माफी मांगी।

पियूष बंसल की नेटवर्थ

एक रिपोर्ट के मुताबिक पियूष बंसल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए हैं।

बंसल की सफलता के तीन मूल मंत्र!

किसी समारोह में पियूष बंसल ने सफलता के 3 मूल मंत्र बताएं।वह मूल मंत्र में आपको या नीचे बता रहा हूँ।

  • सभी बातों पर खुलकर जवाब दें और कोई भी काम को छोटा ना समझे!
  • हर एक बड़े काम का एक बैकअप का बनाकर जरूर रखें।
  • अगर आप भी बिजनेस में है तो उसे गंभीरता से लीजिए और उसे पूरा करने का दृढ़ निश्चय रखिये।

piyush bansal lenskart.com

जब पीयूष बंसल का शार्क टैंक इंडिया जज बने…

Sonyliv पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम shark tank india है । पियूष बंसल शर्क टैंक इंडिया में जज भी बने हैं, जो यह साबित करता है कि वह एक इन्वेस्टर भी है। दरअसल शर्क टैंक इंडिया एक ऐसा कार्यक्रम है जहां लोग अपना बिजनेस आइडिया या प्रोडक्ट जजों के सामने दिखाते हैं। और जजो अपना पैसा उस प्रोडक्ट या बिजनेस में लगाते हैं।

आखरी शब्द

आशा करता हूं कि आप को पियूष बंसल की बायोग्राफी अच्छे से पता चल गई होगी। आज हमने इस पोस्ट में पियूष बंसल का शिक्षा, परिवार, करियर, lanskart की स्थापना करना, shark tank india में जज बनना, आदि सभी के विषय में विस्तार से चर्चा किया।

Peyush Bansal से जुड़े FAQs

प्रश्न 1 : कौन है पीयूष बंसल? (Who is Peyush Bansal?)

उत्तर: Peyush Bansal भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन चश्मा बेचने वाली कंपनी Lenskart.com के Co-founder और CEO भी है।

प्रश्न 2 : पीयूष बंसल की नेटवर्थ कितनी है? (What is the Net Worth of Peyush Bansal?)

उत्तर: वर्ष 2022 में पीयूष बंसल की नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रूपये या 83 मिलियन डॉलर है।

प्रश्न 3 : Peyush Bansal का जन्म कब और कहाँ हुआ? (When and where was Peyush Bansal born?)

जवाब: पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को नई दिल्ली में हुआ था।

प्रश्न 4 : पीयूष बंसल की पत्नी का क्या नाम है? (What is the name of Piyush Bansal’s wife?)

उत्तर: पीयूष बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है

 

जानिए boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता के बारे में – Aman Gupta Biography, Net Worth, Company, Age, Family

0
aman gupta biography hindi

अमन गुप्ता, शायद आज के समय परिचय के मोहताज नहीं है।अमन गुप्ता को आज हर बच्चा-बच्चा जानता है अमन बोट(boat) कंपनी के संस्थापक हैं और शर्क टैंक में जज के भी है।  अमन गुप्ता की बनाई कंपनी boat जिसके ध्वनि प्रोडक्ट दुनिया भर में प्रसिद्ध है। विदेशों में भी इस भारतीय ब्रान्ड की काफी डिमांड है। वर्तमान समय में boat कंपनी का भारतीय बाजार में 27.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है,और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

वर्तमान समय में अमन गुप्ता बोट कंपनी के संस्थापक और CMO हैं। वह शर्क टैंक इंडिया जज हैं। जो कि एक रियलिटी शो है। जहां लोग अपना बिजनेस आइडिया बताते हैं,और उन्हें फंडिंग मिलती है। इनकी संपत्ति 700 करोड़ के आसपास है। तो आइए, आज हम अमन गुप्ता की बायोग्राफी जानते हैं। हम अमन गुप्ता के शुरुआती जीवन, पढ़ाई,करियर,सालाना आय के बारे में जानकारी लेते हैं।

aman gupta biography hindi

अमन गुप्ता बायोग्राफी | Aman Gupta Biography

नाम: अमन गुप्ता
जन्म : 4 मार्च 1982
पिता का नाम नीरज गुप्ता
माता का नाम ज्योति कोचर गुप्ता
उम्र: 40 साल
नागरिकता: भारतीय
जाति: बनिया
लम्बाई: 5 फीट 8 इंच
आँखों का रंग: काला
बालो का रंग: काला
पेशा: भारतीय उद्यमी
जन्म स्थान: नई दिल्ली, भारत
प्रसिद्दि: शार्क टैंक इंडिया के जज
कंपनी: Boat सह-संस्थापक
शिक्षा:

• वाणिज्य स्नातक (ऑनर्स)
• चार्टर्ड एकाउंटेंट, लेखा और वित्त
• एमबीए
• एमबीए

स्कूल:  दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, नई दिल्ली
कॉलेज: • शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) (1998-2001)
• द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (1999-2002)
• इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (2010-2011)
• नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी – केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (2011-2011)
वैवाहिक:  हाँ
शादी की साल: साल 2008

 

अमन गुप्ता का जन्म – Birth of Aman Gupta.

16 अगस्त 1982 के दिन नई दिल्ली में अमन गुप्ता का जन्म हुआ था। अमन गुप्ता की मां का नाम कोचर गुप्ता और पिता का नाम नीरज गुप्ता है। वह पैदा होने के बाद से ही दिल्ली में रह रहे हैं। अमन गुप्ता का एक भाई भी है जिसका नाम अनमोल गुप्ता है।

अमन गुप्ता का बचपन – Amar Gupta’s childhood.

अमन गुप्ता का बचपन बेहद सादगी भरा रहा उनका परिवार और मिडिल क्लास था। उन्हें हर छोटी बड़ी चीज पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

aman gupta biography hindi

अमन गुप्ता की पढ़ाई – Aman Gupta’s studies.

अमन गुप्ता ने प्राथमिक और माध्यमिक की पढ़ाई दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों से थी, जैसे कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम में पढ़ाई की।  बाद में  उन्होंने B.COM  करने के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज मैं एडमिशन लिया।

1999 में पिता के सलाह बनाने अकाउंटेंट बनने के लिए कॉलेज में प्रवेश लिया। मगर उन्होंने अकाउंटेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। क्योंकि अकाउंटेंट में उन्हें रुचि नहीं थी।

बाद में फिर गुप्ता ने MBA की पढ़ाई इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस इन फाइनेंस एंड स्ट्रैटेजी कॉलेज से की।

अमन गुप्ता का करियर – Aman Gupta’s career

  • अमित गुप्ता के कैरियर के शुरुआत KPMG में कार्यकारी सलाहकार के रूप में काम किया।
  •  उन्होंने 2003 से 2005 तक सिटी बैंक में सहायक निर्देशक के तौर पर सेवा दी।
  •  सिटी बैंक में सहायक निर्देशक के तौर पर मैंने काम छोड़ दिया क्योंकि उन्हें कुछ और नया करने की चाहत की है
  • अमन गुप्ता ने एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और 2005 से 2010 तक अपनी ही कंपनी के सीईओ बने रहे।
  • उन्होंने अपने कैरियर में d2h के अध्यक्ष का भी कार्यभार संभाला था।
  • वर्तमान में अमित गुप्ता boat कंपनी के मालिक और CEO है।

 अमन गुप्ता का परिवार – Aman gupta family

अमन गुप्ता का परिवार छोटा और खुशहाल परिवार है। आइए चार्ट के माध्यम से अमन गुप्ता के परिवार में कौन-कौन है,और उनके क्या नाम है यह समझने की कोशिश करते हैं।

पिता का नाम  नीरज गुप्ता
माता का नाम  ज्योति कोचर गुप्ता
भाई का नाम  अनमोल गुप्ता
बहन  नेहा गुप्ता
पत्नी  माधुरी जैन ग्रोवर
बेटियों के नाम   अदा गुप्ता  ,मिराया

 

aman gupta biography hindi

अमन गुप्ता का नेट वर्थ | Aman Gupta net worth

अमन गुप्ता का नेटवर्क 93 मिलियन डॉलर है। अगर भारतीय रुपए की बात करें तो करीब 700 करोड़ रूपए है।

 एक सफल निवेशक 

अमन गुप्ता शर्क टैंक में जज बनने से पहले भी काफी सारी छोटी-बड़ी कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। शर्क टैंक में जज बनने के बाद भी उन्होंने और भी नई नई कंपनियों में अपना पैसा लगाया है। अधिकांश का कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। में यहां आपको अमन गुप्ता में कौन-कौन सी कंपनियां में इन्वेस्ट किया है। उसके कुछ लिस्ट बता देता हूं।

  • Bummer
  • Shiprocket
  • Skippi Ice Pops
  • 10 Club
  • The Reenal Project
  • Anveshan
  • WickedGud

अमन गुप्ता ने जब boat कंपनी की स्थापना की!!

अमन गुप्ता ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए समीर गुप्ता के साथ मिलकर 2016 में boat कंपनी की स्थापना की। बोट कंपनी प्रीमियम क्वालिटी के ध्वनि प्रोडक्ट्स बनाती है। जैसे कि ईयर फोन,ब्लूटूथ, स्पीकर, स्मार्ट वॉच, होम थिएटर, MP3 प्लेयर, ट्रैवल चार्जर जैसे प्रोडक्ट बोट कंपनी के प्रोडक्ट भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

बोर्ड का कंपनी का दावा करती है, कि वह “हर रोज 10,000 से भी अधिक प्रोडक्ट बेचती है, साल में 4 मिलियन से भी अधिक प्रोडक्ट के यूनिट बेचती है”।बोट कंपनी ने पिछले साल 108.4 %की वृद्धि हासिल की है।

 तो आखिर बोट कंपनी की सफलता के पीछे का क्या रहस्य है यह समझने की कोशिश करते है।

अमन गुप्ता के बोर्ड कंपनी की सफलता का राज क्या है?

अमन गुप्ता के द्वारा स्थापित की गई बोट कंपनी कि आज वैल्यूएशन 2,200 करोड़ रुपए है।भारत के टॉप 5 ध्वनि प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से एक बोट का भी नाम आता है। तो आखिर इसकी सफलता का क्या कारण है? “दरअसल बोट कंपनी प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट सस्ते प्राइस में बेचना ही बोट कंपनी की सफलता का राज है”।

आईफोन के प्रोडक्ट प्रीमियम क्वालिटी के होते हैं मगर वह काफी महंगे होते हैं। बोट कंपनी में प्रीमियम क्वालिटी के साथ-साथ कम प्राइज रखा ताकि मध्यमवर्गीय लोग भी वोट के प्रोडक्ट खरीद सके। यही कारण है कि वोट कंपनी के प्रोडक्ट आपको हर जगह देखने को मिल जाए।

अमन गुप्ता शर्क टैंक इंडिया (shark tank India)के जज भी बने।

Sonyliv चैनल पर स्टार के टैंक नाम से एक बिजनेस रियलिटी शो आता है।अमन गुप्ता उस रियलिटी शो के जज है। साथ में उस रियलिटी शो में ढेर सारे अलग-अलग कंपनियों के सीईओ भी शामिल होते हैं।एक रियलिटी शो में अलग-अलग लोग अपने अपने प्रोडक्ट और बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं, और कंपनी के CEO अपना पैसा उनके प्रोडक्ट या कंपनी में लगाते हैं।

शर्क टैंक इंडिया एक अमेरिकी  टीवी शो है अमेरिका में काफी प्रसिद्ध होने के बाद इसे भारत में भी शुरू किया गया।जिसे शर्क टैंक इंडिया के नाम से प्रसारित किया जाता है।

अमन गुप्ता से जुड़े  FAQ

Q.1  अमन गुप्ता कौन है?

Ans. अमन गुप्ता बोर्ड कंपनी के CEO और  एक इन्वेस्टर है।

Q.2 अमन गुप्ता ने बोट कंपनी की स्थापना कब की थी?

Ans. 2016 में

Q.3 अमन गुप्ता कौन से रियलिटी शो के जज है?

Ans. शर्क टैंक इंडिया

Q.4 अमन गुप्ता के माता पिता का क्या नाम है?

Ans.पिता का नाम नीरज गुप्ता है और माता का नाम कोचर गुप्ता है।

Q.5 बोट कंपनी का भारतीय बाजार में कितने प्रतिशत हिस्सा है?

Ans. 27.3

Q.6 बोट कंपनी के प्रोडक्ट कौन कौन से है?

Ans. बोर्ड कंपनी के ध्वनि प्रोडक्ट जैसे कि ईयर फोन, ब्लूटूथ,स्पीकर, होम थिएटर जैसे प्रोडक्ट है।

Q.7 2021 बोर्ड कंपनी ने कितने प्रतिशत की ग्रोथ की

Ans. 108.4

Q.8 अमन गुप्ता की नेटवर्क कितनी है?

Ans. 700 करोड़ रुपए.

Q.9 अमन गुप्ता ने B.COM कौन से कॉलेज से किया?

Ans. शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली

Q.10 रियालिटी शार्क टैंक इंडिया क्या है?

Ans. शार्क टैंक इंडिया में लोग अपने प्रोडक्ट और कंपनी के बारे में इन्वेस्टर्स तो बताते हैं। और इन्वेस्टर उनके प्रोडक्ट या कंपनी में अपना पैसा लगाते हैं।

Q.11 बोट कंपनी का अपने प्रोडक्ट को लेकर क्या दवा है?

Ans. बोट कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर दावा करती है कि वह हर रोज 10,000 से भी अधिक प्रोडक्ट बेचती है, और हर साल में 4 मिलियन से अधिक यूनिट बेचती  है।

Q.12 रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया  की शुरुआत कहां से हुई थी?

Ans. अमेरिका से

Q.13 वर्तमान समय में बोट कंपनी की वैल्यूएशन कितनी है

Ans. 2200 करोड़

आखिरी शब्द

आज के इस पोस्ट में हमने अमन गुप्ता के बायोग्राफी जाना!! अमन गुप्ता एक साधारण परिवार से होते हुए भी वोट(Boat) कंपनी की स्थापना की। आज उनका नाम अमीर लोगों की लिस्ट में आता है। आपको अमन गुप्ता की यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

2022 पश्चिम बंगाल की छुट्टियों का कैलेंडर- West Bengal Holiday Calender 2022

0

West Bengal Holiday Calender 2022 Free Download

 पश्चिम बंगाल सरकार ने साल 2022 का पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा जारी किये गए कैलेंडर में 18 राजपत्रित अवकाश और 18 अन्य अवकाश शामिल किए गए हैं। आप सरकार द्वारा जारी किये गए कैलेंडर 2022 की पीडीएफ को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

West Bengal Rajypal Holiday Calender 2022 Free Download

वर्ष 2022 के लिए N. I. Act 1881 के तहत घोषित अवकाश की सूचि

List of Public Holidays in 2022 under the N. I. Act)

Birth Day of Swami Vivekananda12th January, (Wednesday)
Republic Day26th January, (Wednesday)
**Saraswati Puja [Sree Panchami]5th February (Saturday)
Doljatra18th March (Friday)
Birth Day of Dr. B. R. Ambedkar14th April (Thursday)
Mahavir Jayanti14th April (Thursday)
Good Friday15th April (Friday)
Bengali New Year’s Day (Nababarsha)15th April (Friday)
Eid-Ul-Fitr3rd May (Tuesday)
Birth Day of Rabindranath Tagore9th May (Monday)
Buddha Purnima16th May (Monday)
Muharram9th August (Tuesday)
Independence Day15th August (Monday)
Durga Puja Astami03rd October (Monday)
Durga Puja Nabami04th October (Tuesday)
Durga Puja Dasami05th October (Wednesday)
Kali Puja24th October (Monday)
Birth Day of Guru Nanak8th November (Tuesday)

Yearly Closing of Bank Account: 1st April (Friday) (for Banks only, Government Offices and Treasuries will remain open).

पश्चिम बंगाल के कार्यालयों के लिए घोषित सामान्य अवकाश /छुट्टी की सूचि

List of Holidays under the order of State Government in 2022

**New Year’s Day01st January, (Saturday)
Day before Saraswati Puja04th February (Friday)
Birth Day of Thakur Panchanan Barma14th February (Monday)
Shivaratri1st March (Tuesday)
**Holi (Day after Doljatra)19th March (Saturday)
Additional day for Eid-Ul-Fitr4th May (Wednesday)
Rathayatra1st July (Friday)
Birth Day of Poet Bhanu Bhakt (for Darjeeling & Kalimpong District only)13th July (Wednesday)
Janmastami19th August (Friday)
Additional day for Durga Puja Mahapanchami30th September (Friday)
**Additional day for Durga Puja Mahasasthi1st October (Saturday)
Additional day in connection with Durga Puja6th October (Thursday)
Additional day in connection with Durga Puja7th October (Friday)
**Additional day in connection with Durga Puja8th October (Saturday)
Additional day in connection with Lakshmi Puja10th October (Monday)
Additional day in connection with Kali Puja25th October (Tuesday)
Additional day in connection with Kali Puja26th October (Wednesday)
Bhatridwitya27th October (Thursday)
Additional day in connection with Chhat Puja31st October (Monday)
Birth Day of Birsa Munda15th November (Tuesday)

(##) Birthday of Pandit Raghunath Murmu falls on 16th May, Monday, which is a holiday under N.I. Act and therefore has not been shown separately in List

वर्ष 2022 के लिए ऐच्छिक / प्रतिबंधित छुट्टियों की सूचि

List III (Sectional Holidays in 2022)

Birth Day of Guru Rabidas16th February (Wednesday) [for the followers of Guru Rabidas]
** Easter Saturday16th April (Saturday) [for Christians only]
Hul Diwas30th June, (Thursday) [for Adivasi (Santhal) only]
Karam PujaTo be notified later on

($$) Shab-e-Barat, Sectional holiday for Muslim Community falls on 19th March, Saturday, which is State Government holiday and therefore has not been shown separately in List III.

2022 में रविवार को पड़ रही 9 छुट्टियां

साल 2022 में बहुत सारे पर्व त्योहार रविवार को पड़ रहे है . इस साल रविवार को 11 छुट्टिया पड़ रही है , जिनका लिस्ट निचे दिया गया है

i)Birth Day of Netaji:23rd January (Sunday)
ii)Birth Day of Shri Shri Harichand Thakur:10th April (Sunday)
iii)*May Day:1st May (Sunday)
iv)Id-Ud-Zoha (Bakrid):10th July (Sunday)
v)Mahalaya:25th September (Sunday)
vi)Birth Day of Gandhiji:2nd October (Sunday)
vii)Durgapuja Saptami:2nd October (Sunday)
viii)Fateha-Dwaz-Daham:9th October (Sunday)
ix)Lakshmi Puja:9th October (Sunday)
x)Chhat Puja:30th October (Sunday)
xi)Christmas Day:25th December (Sunday)

Note – The holiday with double asterisk marks i.e.(**) is applicable to those Government Offices only where Saturdays are not observed as full holiday.

West Bengal Govt Holiday List Calendar 2022 [PDF]

2022 झारखण्ड की छुट्टियों का कैलेंडर- Jharkhand State Holiday Calender 2022

0

Jharkhand State Holiday Calender 2022 Free Download

 राज्यपाल रमेश बैस ने साल 2022 का झारखण्ड के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। राज्यपाल के निर्देशानुसार जारी किये गए कैलेंडर में 19 राजपत्रित अवकाश और 14 अन्य अवकाश शामिल किए गए हैं। झारखंड सरकार ने वर्ष 2021 में 38 अवकाश की घोषणा की थी लेकिन इस साल अवकाश घट कर 33 हो गयी है । राज्य सरकार ने रविवार को होने वाले महोत्सव के लिए अलग से अवकाश घोषणा नहीं की है। आप सरकार द्वारा जारी किये गए कैलेंडर 2022 की पीडीएफ को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Jharkhand Rajypal Holiday Calender 2022 Free Download

पर्व एवं त्योहारतिथिदिन
सोहराय13 जनवरीगुरूवार
मकर संक्रांति14 जनवरीशुक्रवार
गणतंत्र दिवस26 जनवरीबुधवार
वसंत पंचमी05 फरवरीशनिवार
संत रविदास जयंति16 फरवरीबुधवार
महाशिवरात्रि01 मार्चमंगलवार
होलिका दहन17 मार्चगुरूवार
होली18 मार्चशुक्रवार
सरहुल04 अप्रैल सोमवार
आंबेडकर जयंती/ महावीर जयंती14 अप्रैल गुरूवार
गुड फ्राइडे15 अप्रैल शुक्रवार
ईद-उल-फितर03 मई मंगलवार
बुद्ध पुर्णिमा16 मई सोमवार
हुल दिवस30 जूनगुरूवार
रथयात्रा01 जुलाई शुक्रवार
विश्व आदिवासी दिवस09 अगस्त मंगलवार
मुहर्रम09 अगस्त मंगलवार
रक्षा बंधन11 अगस्त गुरूवार
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त सोमवार
जन्माष्टमी19 अगस्त शुक्रवार
गणेश चतुर्थी31 अगस्त बुधवार
करमा पूजा06 सितम्बरमंगलवार
विश्वकर्मा पूजा17 सितम्बरशनिवार
शारदीय नवरात्र(कलश स्थापना)26 सितम्बरसोमवार
दशहरा महाअष्टमी03 अक्टूबरसोमवार
दशहरा महानवमी04 अक्टूबरमंगलवार
विजयादशमी05 अक्टूबरबुधवार
दीपावली24 अक्टूबरसोमवार
गोवर्धन पुजा25 अक्टूबरमंगलवार
भाई दूज/चित्रगुप्त पूजा26 अक्टूबरबुधवार
छठ (प्रात: अर्ध्य)31 अक्टूबरसोमवार
गुरुनानक जयंती08 नवम्बर मंगलवार
बिरसा मुडा जयंती/राज्य स्थापना दिवस15 नवम्बर मंगलवार