छठ एक ऐसा पर्व है, जहां समानता और सद्भाव की अनूठी बानगी देखने को मिलती है। प्रकृति से प्रेम, सूर्य और जल की महत्ता का प्रतीक यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। पर्व में जो भी फल या सामान चढ़ाये जाते हैं, जैसे केला, नीम, आम का पत्ता और डाली, बांस से बने सामान जैसे सूप, दऊरा आदि, दीया, सूथनी, आंवला आदि सभी चीजें किसी न किसी रूप से हमारे जीवन से जुड़े हुए है। हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन के लिए इनके पौधों का संरक्षण जरूरी है और यहीं संदेश देता है छठ पूजा का यह महापर्व ।
Table of Contents
Happy Chhath Puja 2021

फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली, उगते सूर्य की लाली
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए सुख-समृद्धि और खुशहाली
आपको और आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
उगते सूर्य के पूजन से प्राप्त हो आपको यश कीर्ति
अस्त होते सूर्य से मिले अच्छे स्वास्थ्य का वरदान
छठी मईया के आशीर्वाद से आपके परिवार में बनी रहे खुशियां अपार
आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार!

Happy Chhath Puja Quotes in Hindi
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
Happy Chhath Puja 2021
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Chhath Puja 2021
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली, उगते सूर्य की लाली
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए सुख-समृद्धि और खुशहाली
आपको और आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja Photo

नहाय-खाय और खरना से करते हैं छठ के पर्व की शुरुआत
लहलहाते रहें खेत-खलिहान, संतान को प्राप्त हो दीर्घायु का आशीर्वाद
सभी के परिवार में बनी रहे सुख-समृद्धि, छठ मईया से मांगते हैं यही मुराद
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
ही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja Wishes in Hindi
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू,
छठी मईया करें हर मुराद पूरी
हम बाटें घर-घर लड्डू,
जय छठी मईया, शुभ छठ पूजा…
Happy Chhath Puja 2021
उगते सूर्य के पूजन से प्राप्त हो आपको यश कीर्ति
अस्त होते सूर्य से मिले अच्छे स्वास्थ्य का वरदान
छठी मईया के आशीर्वाद से आपके परिवार में बनी रहे खुशियां अपार
आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

नहाय-खाय और खरना से करते हैं छठ के पर्व की शुरुआत
लहलहाते रहें खेत-खलिहान, संतान को प्राप्त हो दीर्घायु का आशीर्वाद
सभी के परिवार में बनी रहे सुख-समृद्धि, छठ मईया से मांगते हैं यही मुराद
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
#HappyChhathPuja2021
एक- खूबसूरती ..!
एक- ताजगी ..!
एक-सपना ..!
एक-सचाई ..!
एक-कल्पना ..!
एक-अहसास ..!
एक-अस्था ..!
एक-विश्वास ..!
यही है छठ की शुरुआत
#HappyChhathPuja2021
कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार
छठ 2021की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Happy Chhath Puja Status in Hindi
मंदिर की घंटी आस्था की थाली
ताल तलैया किनारे सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की बहार
शुभ लाभ हो आपको यह छठ का त्यौहार। ।
#HappyChhathPuja2021
मन में जितनी आस हो
पूर्ण करेंगी छठी मैया
मन विचार को शुद्ध करके
जो बोले जय छठी मैया। ।

नारियल ठेकुआ फल फूल चढ़ाऊं ,
मैया दरस को तेरी आऊं
देना मुझे बस इतना सामर्थ ,
तेरा ही होकर जीवन बिताऊं। ।
HappyChhathPuja2021
उगता सूरज है जीवन में प्रकाश लेकर आता है
भारत की संस्कृति देखो डूबता भी पूजा जाता है
घाट किनारे सुंदर छटा सुबह शाम देखी जाती है
#HappyChhathPuja2021
ठेकुआ का स्वाद हो गन्ने की मिठास हो
मिले जो आशीष मैया का तब कोई ना उदास हो। ।
HappyChhathPuja2021

Happy Chhath Puja Quotes
May this Chhath Puja brings
Blessings and happiness in your way
May all your dreams come true
And all evils shed away.
Happy Chhath Puja 2021
C= chant
H=heaven
H = Holy
A = almighty
T = together
h =hallowed
p =pious
u =upbeat
j =jubilation
a =awesome