बिहार दिवस की शुभकामनाये || 50 Happy Bihar Diwas Quotes , Images , Slogan , Status

0
1650
Happy Bihar Diwas

HAPPY BIHAR DIWAS -QUOTES, IMAGES SLOGAN , STATUS , WISHES

आज बिहार दिवस (22 मार्च ) है . आज ही के दिन 1912 को बंगाल प्रान्त से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में देश के मानचित्र पर उभर कर आया . ब्रिटिश शासन में बिहार बंगाल का हिस्सा था , जिसके शासन की बागडोर कलकत्ता में थी .  हालांकि इस दौरान पूरी तरह से बंगाल का दबदबा रहा लेकिन इसके बावजूद बिहार से कुछ ऐसे नाम निकले, जिन्होंने राज्य और देश के गौरव के रूप में अपनी पहचान बनाई. 1912 में बंगाल प्रांत से अलग होने के बाद बिहार और उड़ीसा एक समवेत राज्य बन गए, जिसके बाद भारतीय सरकार के अधिनियम, 1935 के तहत बिहार और उड़ीसा को अलग-अलग राज्य बना दिया गया.

बिहार का जितना इतिहास पुराना है उतना बिहार दिवस का इतिहास पुराना नहीं है . बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार की पहल पर 2010 में बिहार दिवस मनाया गया . 22 मार्च 1912 को बड़े बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार अलग हुआ था यही वजह है कि 22 मार्च को ‘बिहार दिवस’ के रूप में  मनाया जाता है .

Bihar Diwas Image

happy bihar diwas 2023

Bihar Diwas Slogan in Hindi

मैं सुकून लिखूं

तुम गाँव समझ लेना…..
मैं प्यार लिखूं

तुम “बिहार” समझ लेना..!!❤️

#बिहार_दिवस


#बिहार भारत का गौरव है,

जिसने अपने ज्ञान और सभ्यता से

देश की प्रगति में सदा महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सभी को #बिहार_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


Bihar Diwas Wishes in Hindi

Bihar Diwas Status in Hindi

“दिलों जान से करते हैं दोस्ती यारी,
इज्जत से कहो, हम हैं बिहारी..
बिहारवासियों को #बिहार_दिवस की शुभकामनाएं!


महावीर और बुद्ध की धरती,
गंगा जी है हर दुख हरती
गुरु गोबिंद सिंह की जन्मभूमि ये
चंपारण आंदोलन की कर्मभूमि ये

इसे कहते हैं आईएएस की खदान
देश रत्न राजेंद्र बाबू, हमारी शान
हमारा लिट्टी चोखा सब पर भारी है
हाँ हम बिहारी हैं।


आप सभी बिहारियों को

#बिहार_दिवस की ढेरो शुभकामनाए—

हमारा प्यारा बिहार शांति, सद्भाव और मोहब्बत के साथ

ऐसे ही प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे, यही कामना है—

“गर्व है, हम बिहारी है”


बिहार दिवस स्लोगन

bihar diwas quotes in hindi

चाणक्य की नीति हूँ
आर्यभट्ट का अविष्कार हूँ
महावीर की तपस्या हूँ
बुद्ध का अवतार हूँ
जी हाँ #बिहार हूँ मै
जनक की नगरी हूँ
सीता की भूमि हूँ
विद्यापति का संसार हूँ
गंगा का श्रृंगार हूँ
जी हाँ बिहार हूँ मैं


विश्व का प्रथम गणराज्य, अहिंसा, सद्भाव करुणा

और प्रेम का संदेश देने वाली ज्ञान, संघर्ष, शक्ति

और संस्कृति के अद्वितीय इतिहास की भूमि

“#बिहार” के स्थापना दिवस आप सभी बिहार वासियों

को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं|🙏


Bihar Diwas Wishes in Hindi

चंद्रगुप्त का साहस हूँ, अशोक की तलवार हूँ।
बिंदुसार का शासन हूँ, मगध का आकार हूँ।
अजी हाँ! बिहार हूँ ।।

दिनकर की कविता हूँ, रेणु का सार हूँ।
नालंदा का ज्ञान हूँ, पर्वत मन्धार हूँ।
अजी हाँ! बिहार हूँ ।।


जन्म लिया जिस मिट्टी पर,
उस मिट्टी का आभारी हूँ ,
सबसे सुंदर है ,बिहार मेरा
और मैं एक गर्वित बिहारी हूँ !


Bihar Diwas ki Shubhkamnaye


शौर्य, ज्ञान , पराक्रम और पर्वत के समान

विराट धैर्य की धरती बिहार

प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहे
समस्त बिहारवासियों को

#बिहार_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


वाल्मिकी की रामायण हूँ,

मिथिला का संस्कार हूँ

मैं पाणिनी का व्याकरण हूँ,

ज्ञान का भण्डार हूँ मैं बिहार हूँ मैं।
बिहार दिवस की शुभकामनाएं।


बिहार प्यार  है हमारा,

शारदा सिन्हा के गाने, छठ के ठेकुएं,

मांझी का पहाड़, लिट्टी चोखा वाला प्यार,

मुजफ्फरपुर के लीची, मिथिला के पेंटिंग,

वैशाली का बौद्ध स्तूप, महावीर मंदिर का प्रसाद..

#बिहार_दिवस की शुभकामनाएं🙏


दुनिया के किसी भी कोने में चला जाऊं,

कहीं भी जाकर बस जाऊं लेकिन अंदर से

“बिहार और बिहारीपन” ख़त्म नहीं हो सकता

क्योंकि इंसान का कर्मभूमि तो कोई भी और कहीं भी हो सकता है

लेकिन जन्मभूमि तो एक ही होता है और मेरा जन्मभूमि बिहार है।

#बिहार_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Bihar Diwas Par Slogan

अशोक से जयप्रकाश तक,गौरव का आधार हूँ…
इतिहास के कपाल पर, हाँ मैं स्वर्णिम बिहार हूँ…
बिहार दिवस की शुभकामनाएं


जहवाँ के लड़कन न माने हार।।
वही तो है अपना बिहार।।।


Bihar Diwas Quotes in Hindi

ऐ बिहार, तू बेमिसाल
तुझ से हैं हम तुझमें मगन! 
हरियाली तेरे कदम चूमती, बहती पावन पवित्र गंगा, सीमा पर तुझको घेरे है
अवध झारखंड और बंगा, देकर कुर्बानी प्राणों की, 
सचिवालय पर लहरा दिया तिरंगा
आओ संभालें इसका चैन औ’ अमन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन| हार्दिक शुभकामनाएं.

#BiharDiwas


जहाँ प्रेम में काट देते हैं,
‘पहाड़’
उसी मिट्टी को कहते हैं
#बिहार


Bihar Diwas ki Shubhkamnaye in Hindi

ऐ बिहार, तू बेमिसाल
तुझ से हैं हम तुझमें मगन! 
हरियाली तेरे कदम चूमती, बहती पावन पवित्र गंगा, सीमा पर तुझको घेरे है
अवध झारखंड और बंगा, देकर कुर्बानी प्राणों की, 
सचिवालय पर लहरा दिया तिरंगा
आओ संभालें इसका चैन औ’ अमन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन| हार्दिक शुभकामनाएं.


विश्व को लोकतंत्र की राह दिखाने वाले

ज्ञान व संस्कृति की भूमी

बिहार की समस्त जनता को

बिहार दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!

#BiharDiwas


Bihar Diwas Status

ज्ञान, स्वाभिमान और परिश्रम की भूमि बिहार प्रदेश के सभी वासियों को की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने गौरवशाली इतिहास से बिहार न सिर्फ देश के प्रमुख राजनीतिक और सांस्कृतिक केंद्रों में से एक रहा बल्कि भारतवर्ष के विकास और निर्माण में भी बिहार का अद्वितीय योगदान रहा है।


Happy Bihar Diwas To The

Manufacturer/Producer/Creator Of

Most Of The IAS, IPS

And The Bank PO’s In The Country


Bihar Diwas Quotes

Everyone started from 1 But we started from zero… Yes we the people of Bihar…. Chankya..aryabhatt all are the superpower of our country belongs to the land of diverse culture means Bihar.


Bihar often considered as a land of labourers. But we should appreciate the fact that they are hardy enough to adapt themselves to any situations. Fact proves that Bihar is the state which is considered as the 2nd most IAS producing factory. Proud to be BIHARI Happy


Greetings to the people of Bihar on the occasion of . May the State continue to achieve new milestones, on its journey towards development and prosperity. It was on this day when the British carved out the State of Bihar from Bengal Presidency in 1912


Bihari, is not an insult,it’s my identity
Take pride in being a Bihari.
#BiharDiwas


हम हैं बिहारी

सारे जग में हम भारत की शान

मेहनत अपना दीन धरम मेहनत है ईमान

बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए जय बिहार


वईसे तो हम बिहारी 365 दिन,

सब पर भारी

फिर भी रस्मी तौर पर

हम सब बिहरियन को

बिहार दिवस की बधाई ..


Happy Bihar Diwas

जोश है, होश है, हौसलों से यारी है।

दुःख से, दर्द से, उबरने की बारी है।

गर्व से, शौर्य से, बोल तू “बिहारी” है।

हां हम “बिहारी” है।।


बिहार दिवस सिर्फ बिहार के लिए नही अपितु पुरे देश के हर्ष का दिन है ।
उस हर बिहारी को सलाम जो मजदूर हो सकता है पर मजबूर नहीं हो सकता
देश की हर इमारत को बनाने में किसी बिहारी का खून पसीना जरूर लगता है

#BiharDiwas


सीधी-सादी बोली अपनी, सीधे-सादे लोग,

लालच, झूठ और मक्कारी के हमको नहीं हैं रोग|

अपने अंदर जिन्दा रक्खा है हमने इंसान,

हम हैं बिहारी, सारे जग में हम भारत की शान,

मेहनत अपना दीन धरम है, मेहनत है ईमान||


पीछे का इतिहास देख लो, आगे की तैयारी हूँ।

हाँ, मैं बिहारी हूँ।

दिवस की शुभकामनाएँ।


Bihar-diwas-hd-image

Read More –

Girija Prasad Koirala Biography Hindi || गिरिजा प्रसाद कोइराला जीवन परिचय

BIRBAL JHA BIOGRAPHY IN HINDI – बीरबल झा जीवन परिचय

Leave a Reply