स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना आधार नंबर होना चाहिए साथ ही उस आधार नंबर का मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होनी चाहिए | अगर आपका आधार नंबर आपके मिबिले नंबर से रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले रजिस्टर्ड करा ले
STEP-1
सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाये | उसमे आपको आधार सर्विसेस के अंतर्गत ‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status‘ का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे | (आप चाहे यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सीधे उस पेज पर पहुच सकते है )
STEP -2
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहां पर आपको आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालने का आप्शन मिलेगा | अपना आधार कार्ड नंबर और बगल में लिखे सिक्यूरिटी नंबर को डाल दे | इसके बाद Send Otp आप्शन पर क्लिक करे |
STEP -3
इस पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आधार के तरफ से एक Otp आएगा | ये Otp दाये तरफ बने Enter Otp बॉक्स में डाल दे |उसके बाद लॉग-इन करें. लॉग इन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट पर एक पेज ओपन होगा जो बताएगा कि आपका आधार नंबर सक्सेसफुली मैप किया जा चुका है या नहीं.