क्या आप जानते है नई गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F का क्या मतलब होता है ?

1
16989

IAS इंटरव्यू में पूछा नई गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F का क्या मतलब है ?

भारत में आईएएस की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं। आईएएस के इंटरव्यू में बहुत सारे ऐसे प्रश्न पूछे जाते है जिनका जवाब बहुत सारे लोगो को मालूम ही नहीं होता है | आईएएस के इंटरव्यू में कैंडिडेट से बहुत सारे ऐसे प्रश्न पूछे जाते है जिसके वजह से कैंडिडेट से कई बड़ी गलतियां भी हो जाती हैं, उनमें से एक गलती यह है कि कई लोग इस इंटरव्यू में अपना धैर्य नहीं रख पाते और सोचे बिना ही गलत जवाब दे देते है.आईएएस की परीक्षा में कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका कुछ मतलब भी नहीं होता है .

इसलिए मै आज आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले एक ऐसे सवालों के बारे में बताऊंगा. जिन्हें देखते तो बहुत लोग है और उनके बारे में सोचते भी है पर उनका जवाब उन्हें नहीं मालूम होता है

नई गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F का क्या मतलब है ?

जवाब-नयी गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F का मतलब “Applied For” होता है.इसका मतलब यह है कि गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के नए नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है और जब तक गाड़ी का परमानेंट नम्बर नही मिल जाता है तब तक उसको नम्बर प्लेट पर A/F या Applied For लिखने की छूट दी गयी है.

Motor Vehicle Act 1989 के अनुसार सभी गाडियों को रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है | इसलिए जब तक नयी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल जाता तब तक यह A/F के नंबर प्लेट पर चला सकते है | लेकिन अगर परमानेंट नंबर मिल गया है तो A/F नंबर के साथ गाड़ी चलाना गैर क़ानूनी हो जाता है |

1 COMMENT

Leave a Reply