बिहार के रहने वाले आकाश दीप सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल खेलते हैं । इनके क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2022 के प्लेयिंग इलेवन में आकाशदीप को शामिल किया है। तो आइए आज हम आपको किकेट जगत में उभरते सितारे आकाशदीप सिंह के बारे में बताते है .
Table of Contents
नाम (Name) | आकाश दीप (Akash Deep) |
पिता | रामजी सिंह |
माता | लड्डूमा देवी |
प्रसिद्दि (Famous For ) | क्रिकेटर (बॉलर ) |
जन्मदिन (Birthday) | 15 दिसंबर 1996 |
उम्र (Age ) | 25 साल (साल 2021 ) |
जन्म स्थान (Birth Place) | सासाराम,रोहतास (Sasaram, Rohtas) |
Hometown | सासाराम |
शिक्षा (Educational ) | पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) |
स्कूल (School ) | डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School ) |
कॉलेज (Collage ) | सासाराम से |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय (indian) |
धर्म (Religion) | हिन्दू (Hinduism) |
वजन (Weight) | 54 किलो (54 kg ) |
लम्बाई (Height) | 5 फीट 8 इंच |
Bat Style | Right Handed Bat |
Bowl Style | Right-arm medium |
वैवाहिक स्थिति Marital Status | ज्ञात नहीं |
पेशा (Occupation) | क्रिकेटर |
आकाशदीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के रोहतास जिले में हुआ था। उनके गांव का नाम बड्डी है। एक साधारण परिवार में जन्मे आकाशदीप का बचपन और अधिकतर का पढ़ाई सासाराम में हुआ।
आकाशदीप के पिता का नाम रामजी शिंग है। वह सासाराम में शारीरिक ट्रेनिंग के टीचर है। हालांकि, अब इस दुनिया में नहीं है। आकाशदीप के माँ का नाम लड्डूमा देवी है जो एक गृहिणी है। आपको बता दे कि आकाशदीप के पूरा परिवार की आय का मुख्य साधन अब तक खेती-बाड़ी ही था।
आकाशदीप सिंह अपने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सासाराम से ही की और ग्रेजुएशन के लिए सासाराम के कॉलेज से ही कि पढ़ाई की। आकाशदीप के पिताजी चाहते थे की उनका बेटा पढ़ लिख कर कोई सरकारी नौकरी करे .लेकिन आकाशदीप को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक था। इसलिए वह गली नुक्कड़ में क्रिकेट खेलने में ही व्यस्त रहते थे । कभी छुप छुप कर भी वे क्रिकेट खेलने चले जाया करते थे .
आकाशदीप सिंह ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी जारी रखा । उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग बिहार के सासाराम से की, मगर ट्रेनिंग के अभाव के कारण उन्हें कोलकाता जाना पड़ा । 2010 में वे अपने चाचा के यहाँ दुर्गापुर चले गए . उस समय उनकी उम्र 14 साल थी . उन्होंने वहां एक लोकल एकेडेमी ज्वाइन किया . शुरुआत में उन्होंने बैट्समैन के रूप में ट्रेनिंग लेनी शुरू की . लेकिन कोच की सलाह से उन्होंने Fast Bowling करना स्टार्ट किया .
2013 में आकाश के पिता को पारालैटिक अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. फलस्वरूप आकाश दीप को बंगाल से वापस आना पड़ा . पिता के गुजरने के कुछ दिनों बात उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया जिसके कारण आकाश दीप अपने घर को छोड़कर वापस बंगाल नहीं आ सके .
3 साल के बाद जब आकाश दीप वापस दुर्गापुर गए तो अपने अंकल के बेटे के हेल्प से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल में यूनाइटेड क्लब ज्वाइन किया और अपनी मेहनत के बल पर अपनी Bowling Speed 140 से 145 किलोमीटर/घंटा तक ले गए . उनके इस प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन बंगाल अंडर 23 में हुआ .
आकाशदीप सिंह ने अपने जीवन काल का पहला IPL मैच 9 मार्च 2019 में खेला था। उन्होंने बंगाल की तरफ से यह मैच खेला था। यह मुकाबला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हो रहा था। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी और बंगाल की टीम कोसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलवाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी।
दिसम्बर 2019 आकाश दीप ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला . फ़रवरी 2020 में राजस्थान रॉयल्स से आकाशदीप की प्रतिभा को देखते हुए 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया लेकिन 2020 के आईपीएल में आकाश दीप को एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला . इस साल 2022 के आईपीएल में भी आकाशदीप का सिलेक्शन हुआ और उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना जारी रखा है
निकोल टेस्ला का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ऐसे महान वैज्ञानिक की छवि…
2024 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर - Bihar Calender 2024 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने…
OCR (Optical Character Recognition) एक ऐसी तकनीक है जो आपको images और स्कैन किए गए…
Free JPG to Word converter जैसे-जैसे डिजिटल युग विकसित हो रहा है, अधिक से अधिक…
स्वीटी बूरा की बायोग्राफी , जीवन परिचय, भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, पति , इंस्टाग्राम,…
HAPPY BIHAR DIWAS -QUOTES, IMAGES SLOGAN , STATUS , WISHES आज बिहार दिवस (22 मार्च…