अफ़सोस नहीं इसका हमको – गोपाल सिंह नेपाली

0
2340

अफ़सोस नहीं इसका हमको

गोपाल सिंह नेपाली

 

अफ़सोस नहीं इसका हमको,

जीवन में हम कुछ कर न सके,

झोलियाँ किसी की भर न सके,

सन्ताप किसी का हर न सके।

अपने प्रति सच्चा रहने का,

जीवन भर हमने काम किया,

देखा-देखी हम जी न सके,

देखा-देखी हम मर न सके ।

Leave a Reply