जानिए ट्रेन में बजने वाली इन ग्यारह तरह के सीटियों का मतलब

0
3561
भारतीय रेलवे से हम कई बार सफ़र करते है और कभी कभी ट्रेन में बजने वाली सीटियाँ हमें बहुत परेशान करती है | चलते समय तो हॉर्न तो बजाये ही जाते है लेकिन ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर कड़ी रहती है तब भी हॉर्न बजाये जाते है | आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ट्रेन से निकलने वाली अलग अलग तरह की सीटियो के भी अलग अलग मायने है | आज हम भारतीय रेलवे के कुछ ऐसे ही रोचक नियम बताने जा रहे हैं जिसे शायद ही आप जानते होंगे |

हम अक्सर ट्रेन के तेज बजने वाले हॉर्न से परेशान रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर  हॉर्न की एक अपनी अलग  कहानी होती हैं।

1. एक छोटा हॉर्न (सिटी )

 अगर आप रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और किसी ट्रेन से एक धीमी सीटी की आवाज आती है तो आप समझ जाइये कि  ट्रेन यार्ड में धुलाई और सफाई के लिए जाने वाली है | ट्रेन का केयरटेकर यानि मोटरमैन रेलगाड़ी को वाशिंगलाइन पर ले जाकर साफ सुथरा करके उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करने के लिए ले जा रहा है।

2. दो छोटे हॉर्न (सिटी )

अगर ट्रेन से दो बार सीटी बजने की आवाज आती है तो इसका मतलब है कि रेलगाड़ी यात्रा के लिए तैयार है | ट्रेन की सफाई हो चुकी है और मोटरमैन इसके जरिए गार्ड को संकेत देता है कि वह ट्रेन को यात्रा शुरू करने के लिए रेलवे सिग्नल दे.

3. तीन छोटे हॉर्न (सिटी )

यह आपातकाल स्थिति में बजाया जाता है . रेलगाड़ी से अगर तीन सीटी की आवाज आये तो समझ लीजिए कि ट्रेन  पर से मोटरमैन का  कंट्रेाल ख़त्म हो गया है । इसके बाद गाड़ी को रोकने के लिए गार्ड किसी भी तरह वैक्‍यूम ब्रेक लगाकर उसे रोकने की कोशिश करता है। वैसे तीन बार सीटी बजाने का वक्त बहुत कम ही आता है।

4. चार छोटे हॉर्न (सिटी )

ट्रेन में कुछ टेक्‍निकल प्रॉब्‍लम आ जाये तो चार बार सीटी बजायी जाती है | इसका मतलब है की ट्रेन आगे नहीं जाएगी |  टेक्‍निकल टीम की देखरेख में ट्रेन को यार्ड या स्‍टॉप पर ही छोड़ दिया जाता है।

5. एक लंबा और एक छोटा हॉर्न (सिटी )

जब एक सीटी देर तक और एक धीमी आवाज में बजाई जाती है तो इसका मतलब ये है कि मोटरमैन इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए सिग्नल दे रहा है. रेलगाड़ी अभी अगली यात्रा के लिए तैयार नही है और रेल का ‘ब्रेक पाइप सिस्‍टम’ सेट किया जाने के बाद  ही ट्रेन को जर्नी के लिए फिट माना जाएगा।

6. दो लंबे और दो छोटे हॉर्न (सिटी )

इस तरह की सीटी से मोटरमैन गार्ड को संकेत देता है कि रेलगाड़ी पूरी तरह से तैयार है और अब वो आकर इसका कंट्रोल अपने हाथ में ले।

7. लगातार बजने वाला हॉर्न 

अगर आपके सामने ये हॉर्न बजे तो आप समझ जाएं कि अभी यह ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी |

8. दो छोटे और एक लंबा हॉर्न 

इस तरह के हॉर्न का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई पैसेंजर चेन खींचकर रेल रोक दे या फिर किसी खास वजह से ट्रेन का वैक्‍यूम ब्रेक लगाया गया हो |

9. दो बार रुककर हॉर्न 

ये हॉर्न रेलवे क्रॉसिंग के पास बजाया जाता है | जब ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती है, तो रेलवे ट्रैक के आसपास खड़े यात्री सावधान करने के लिए इस तरह की सीटी का इस्तेमाल होता है।

10. दो लंबे और एक छोटा हॉर्न

इस तरह की सीटी बजने का मतलब होता है कि गाड़ी ट्रैक यानि पटरी बदलकर दूसरे ट्रैक पर जा रही है।

11. रुक- रुक कर 6 बार छोटे हॉर्न 

अगर आप ट्रेन में हैं और 6 बार रुक-रुककर सीटी बजे तो समझ लीजिए कि कोई खतरे घंटी हैl ऐसी सीटी का मतलब होता है कि एलर्ट रहिए क्‍योंकि ट्रेन खतरनाक कंडीशन में है और उसे तत्‍काल सहायता की जरूरत है।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये जानकारी कमेंट करके जरुर बताये | अब आगे से आप जब भी कभी ट्रेन में सफर करें तो सीटी की इन आवाजों से आप आसानी से समझ जाएंगे कि किस सीटी का क्या मतलब है।

Leave a Reply