यूसी ब्राउज़र पर यूजर्स को भ्रमित करने का आरोप
यूसी ब्राउज़र मोबाइल की दुनिया का सबसे पॉपुलर ब्राउज़र है | यूसी ब्राउज़र को 50 करोंड़ से भी ज्यादा यूजर इस्तेमाल करते है | अकेले भारत में ही इस ब्राउज़र के 10 करोंड़ यूजर है | यह चीन की कंपनी अलीबाबा ग्रुप का सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट है |
गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से यूसी ब्राउजर को हमेशा के लिए नहीं बल्कि 7 दिनों के लिए हटाया है| जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से हो चुकी है। दरअसल, गूगल के पॉलिसी के हिसाब से इस ब्राउजर की सेटिंग्स फिट नहीं हैं जिसकी वजह से इसे हटाया गया है। यूसी पर गूगल ने यूजर्स को भ्रमित करने का आरोप लगाया है |
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की यूसी ब्रोसेर दुसरे ऐप के यूजर्स को रिडायरेक्ट करके उन्हें भ्रमित कर रहा था. रिडायरेक्शन के कारण कई बार यूजर्स के फोन में थर्ड पार्टी ऐप भी इंस्टॉल हो जाते हैं व ऐसे में यूजर्स के फोन में मैलवेयर के आने का खतरा रहता था.
इससे पहले यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि यूसी ब्राउजर इंडिया के यूजर्स की जानकारियों को चाइना की गवर्नमेंट के साथ शेयर करता है | वहीं आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया था कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर यूसी ब्राउजर को प्रतिबंधित किया जा सकता है |
फिलहाल प्ले स्टोर पर इस ब्रोसेर का मिनी वर्जन उपलब्ध है। जब तक यूसी ब्राउजर गूगल प्ले स्टोर पर वापस नहीं आ जाता, तब तक यूजर्स चाहे तो यूसी ब्राउजर मिनी ब्राउज़र यूज कर सकते हैं, जो यूसी का ही एक दूसरा विकल्प है।
फिलहाल यूसी ब्राउजर के नए वर्जन को गूगल प्ले स्टोर के डिवेलपर कंसोल पर अपलोड कर दिया गया है और इसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
वैसे गूगल ब्राउज़र के बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिसमे अभी सबसे popular भारत का mcent Browser है क्युकी यह न सिर्फ ब्राउज़िंग करता है बल्कि आपको पैसे भी देता है | आप ब्राउज़िंग के दौरान इसके जितने भी विज्ञापन देखते है उसका 20 % इनकम यूजर को देता है | इस एप्प को Download करने के लिए निचे क्लिक करे