Hindi Biography

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography In Hindi , Net worth, Early Life, Career, Family

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography In Hindi

पियूष बंसल (Peyush Bansal) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह लेंसकार्ट (Lenskart.com) के CEO और co-founder है। आपको बता दे की lenskart भारत में ऑनलाइन चश्मा, कॉन्टैक्ट लेंस आदि जैसी वस्तुएं बेचता है। पियूष बंसल एक सफल इन्वेस्टर भी है उन्होंने कई सारे कंपनियों में इन्वेस्ट किया है। हाल ही में वे Shark tank india में जज भी बने हैं।

आज के इस पोस्ट में हम पियूष बंसल की बायोग्राफी जानेंगे। पियूष बंसल का जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, नेट वर्थ आदि सबकुछ के विषय में आज इस पोस्ट में हम जानेगे। तो आइए शुरू करते हैं पीयूष बंसल की बायोग्राफी!

नाम (Name) पीयूष बंसल (Peyush Bansal)
Nick Name  Peyush 
प्रसिद्दि (Famous For ) शार्क टैंक इंडिया के जज
Lenskart के फाउंडर
जन्मदिन (Birthday) 26 अप्रैल 1985
उम्र (Age ) 36 साल (साल 2021 )
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत (New Delhi, India)
Hometown  New Delhi, India
शिक्षा  (Educational ) पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate)
स्कूल (School ) डॉन बॉस्को स्कूल (Don Bosco School )
कॉलेज (Collage )
  • मैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा (McGill University )
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM )
राशि (Zodiac) मकर राशि
नागरिकता (Citizenship) भारतीय (indian)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hinduism)
वजन (Weight) 78 किलो (78 kg )
लम्बाई (Height) 6 फीट (6 feet)
बालो का रंग( Hair Color) काला (Black)
आँखों का रंग (Eye Color) काला (Black)
वैवाहिक स्थिति Marital Status विवाहित
पेशा (Occupation) उद्यमी (Lenskart के फाउंडर)
कुल संपत्ति (Net Worth ) $80 मिलियन लगभग (560 करोड़ )

 

पियूष बंसल का जन्म और बचपन

पीयूष बंसल (Peyush Bansal) का जन्म 26 अप्रैल 1985 के दिन दिल्ली में हुआ था। उनका बचपन दिल्ली की गलियों में ही गुजरा! पियूष बंसल के माता-पिता ने हमेशा ही उनका साथ दिया है। पियूष बंसल हमेशा से ही एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे।

पियूष बंसल की शिक्षा

पियूष बंसल (Peyush Bansal) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा दिल्ली के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से हुईं। बाद में पियूष बंसल उच्च शिक्षा के लिए कनाडा पढ़ने के लिए चले गए। वहां पर उन्होंने मैकगिल यूनिवर्सिटी (McGill University) में एडमिशन लिया और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। कनाडा से पढ़ाई पूरी करने के बाद पियूष बंसल वापस भारत आ गए और IIM हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया।

पियूष बंसल का करियर

पियूष बंसल (Peyush Bansal) ने 2007 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद उन्होंने अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में प्रोमर मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। मगर वे अपने जॉब से खुश नहीं थे। उन्हें कुछ बड़ा करना रहा था, इसके लिए वह जॉब छोड़कर भारत आ गए।

IIM हैदराबाद में पढ़ाई करते समय Valyoo Technologies कंपनी की स्थापना की। फिर 2007 में व्यवसायिक रूप से ‘Search My Campus’ नाम की वेबसाइट शुरू की, जिससे छात्रा किताब, कॉलेज और पार्ट टाइम जॉब के विषय में जान सकते थे।

जब पियूष बंसल ने lenskart की स्थापना की

कुछ बड़ा करने की चाहत में पियूष बंसल (Peyush Bansal) ने lenskart की स्थापना की। जहां वह पहले लेंस बेचा करते थे। फिर देखते-देखते चश्मा भी बेचना शुरू कर दिया। फिर वेबसाइट को प्रसिद्ध होते देख, उन्होंने फैंसी चश्मा और धूप वाले चश्मा भी बेचना शुरू कर दिया। आज ऑनलाइन चश्मा खरीदने की बात पर  लोगों की जुबां पर सबसे पहला नाम lenskart का ही आता है।

lenskart का प्रोडक्ट

लेंसकार्ट का प्रोडक्ट चश्मे से जुड़ा हुआ है।  लेंसकार्ट पर लेंस, चश्मा, फैंसी चश्मा, धूप से बचने वाला चश्मा,  बेचे जाते हैं।इसके अलावा लोगों को चश्मे की करीब 5000 से भी अधिक वैरायटी एक ही जगह पर देखने को मिल जाती है। वर्तमान समय में लेंसकार्ट पर चश्मे से जुड़ी करीब 45 तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

पियूष बंसल का विवाद

पियूष बंसल (Peyush Bansal)  एक विवाद में फंस गए। उन्होंने शर्क टैंक में एक व्यक्ति से कहा कि “एक सलाह मानो CA से दूर रहो”। इस बात पर लोग उनसे काफी नाराज हो गए ट्विटर पर उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के मतानुसार एक CA का बेटा ऐसा कैसे कह सकता है। क्योंकि पीयूष बंसल के पिता एक CA थे। हालांकि उन्होंने बाद में अपने शब्द वापस लिया और माफी मांगी।

पियूष बंसल की नेटवर्थ

एक रिपोर्ट के मुताबिक पियूष बंसल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए हैं।

बंसल की सफलता के तीन मूल मंत्र!

किसी समारोह में पियूष बंसल ने सफलता के 3 मूल मंत्र बताएं।वह मूल मंत्र में आपको या नीचे बता रहा हूँ।

  • सभी बातों पर खुलकर जवाब दें और कोई भी काम को छोटा ना समझे!
  • हर एक बड़े काम का एक बैकअप का बनाकर जरूर रखें।
  • अगर आप भी बिजनेस में है तो उसे गंभीरता से लीजिए और उसे पूरा करने का दृढ़ निश्चय रखिये।

जब पीयूष बंसल का शार्क टैंक इंडिया जज बने…

Sonyliv पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम shark tank india है । पियूष बंसल शर्क टैंक इंडिया में जज भी बने हैं, जो यह साबित करता है कि वह एक इन्वेस्टर भी है। दरअसल शर्क टैंक इंडिया एक ऐसा कार्यक्रम है जहां लोग अपना बिजनेस आइडिया या प्रोडक्ट जजों के सामने दिखाते हैं। और जजो अपना पैसा उस प्रोडक्ट या बिजनेस में लगाते हैं।

आखरी शब्द

आशा करता हूं कि आप को पियूष बंसल की बायोग्राफी अच्छे से पता चल गई होगी। आज हमने इस पोस्ट में पियूष बंसल का शिक्षा, परिवार, करियर, lanskart की स्थापना करना, shark tank india में जज बनना, आदि सभी के विषय में विस्तार से चर्चा किया।

Peyush Bansal से जुड़े FAQs

प्रश्न 1 : कौन है पीयूष बंसल? (Who is Peyush Bansal?)

उत्तर: Peyush Bansal भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन चश्मा बेचने वाली कंपनी Lenskart.com के Co-founder और CEO भी है।

प्रश्न 2 : पीयूष बंसल की नेटवर्थ कितनी है? (What is the Net Worth of Peyush Bansal?)

उत्तर: वर्ष 2022 में पीयूष बंसल की नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रूपये या 83 मिलियन डॉलर है।

प्रश्न 3 : Peyush Bansal का जन्म कब और कहाँ हुआ? (When and where was Peyush Bansal born?)

जवाब: पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को नई दिल्ली में हुआ था।

प्रश्न 4 : पीयूष बंसल की पत्नी का क्या नाम है? (What is the name of Piyush Bansal’s wife?)

उत्तर: पीयूष बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है

 

Amit Kumar Sachin

Amitkumarsachin.com Best Hindi Website For Motivational And Educational Article... Here You Can Find Hindi Quotes, Suvichar, Biography, History, Inspiring Stories, Hindi Speech And More Useful Content In Hindi

Share
Published by
Amit Kumar Sachin

Recent Posts

जानिए निकोला टेस्ला के बारे में , जिनकी पांच भविष्यवाणियां सही साबित हुईं

निकोल टेस्ला का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ऐसे महान वैज्ञानिक की छवि…

4 months ago

2024 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर- Bihar Calender 2024 Public Holiday PDF Free Download

2024 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर - Bihar Calender 2024 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने…

11 months ago

Free OCR Program की मदद से किसी इमेज से टेक्स्ट कैसे कॉपी करें

OCR (Optical Character Recognition) एक ऐसी तकनीक है जो आपको images और स्कैन किए गए…

2 years ago

Top 5 Free JPG to Word Converters in 2023 – JPG से वर्ड में बदलने वाले शीर्ष 5 फ्री टूल्स

Free JPG to Word converter जैसे-जैसे डिजिटल युग विकसित हो रहा है, अधिक से अधिक…

2 years ago

Saweety Boora Biography in Hindi – स्वीटी बूरा का जीवन परिचय , Height, Weight, Marriage

स्वीटी बूरा की बायोग्राफी , जीवन परिचय, भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, पति , इंस्टाग्राम,…

2 years ago

बिहार दिवस की शुभकामनाये || 50 Happy Bihar Diwas Quotes , Images , Slogan , Status

HAPPY BIHAR DIWAS -QUOTES, IMAGES SLOGAN , STATUS , WISHES आज बिहार दिवस (22 मार्च…

2 years ago