आँसू जब सम्मानित होंगे, मुझको याद किया जाएगा
जहाँ प्रेम का चर्चा होगा, मेरा नाम लिया जाएगा
मान-पत्र मैं नहीं लिख सका, राजभवन के सम्मानों का
मैं तो आशिक़ रहा जन्म से, सुंदरता के दीवानों का
लेकिन था मालूम नहीं ये, केवल इस ग़लती के कारण
सारी उम्र भटकने वाला, मुझको शाप दिया जाएगा
खिलने को तैयार नहीं थी, तुलसी भी जिनके आँगन में
मैंने भर-भर दिए सितारे, उनके मटमैले दामन में
पीड़ा के संग रास रचाया, आँख भरी तो झूम के गाया
जैसे मैं जी लिया किसी से, क्या इस तरह जिया जाएगा
काजल और कटाक्षों पर तो, रीझ रही थी दुनिया सारी
मैंने किंतु बरसने वाली, आँखों की आरती उतारी
रंग उड़ गए सब सतरंगी, तार-तार हर साँस हो गई
फटा हुआ यह कुर्ता अब तो, ज़्यादा नहीं सिया जाएगा
जब भी कोई सपना टूटा, मेरी आँख वहाँ बरसी है
तड़पा हूँ मैं जब भी कोई, मछली पानी को तरसी है
गीत दर्द का पहला बेटा, दुख है उसका खेल-खिलौना
कविता तब मीरा होगी जब, हँसकर ज़हर पिया जाएगा
– गोपालदास “नीरज”(Gopaldas Neeraj)
Read More Kavita
जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना, उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
अफ़सोस नहीं इसका हमको – गोपाल सिंह नेपाली
वह कहता था, वह सुनती थी – शरद कोकास
हम सब सुमन एक उपवन के – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
निकोल टेस्ला का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ऐसे महान वैज्ञानिक की छवि…
2024 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर - Bihar Calender 2024 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने…
OCR (Optical Character Recognition) एक ऐसी तकनीक है जो आपको images और स्कैन किए गए…
Free JPG to Word converter जैसे-जैसे डिजिटल युग विकसित हो रहा है, अधिक से अधिक…
स्वीटी बूरा की बायोग्राफी , जीवन परिचय, भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, पति , इंस्टाग्राम,…
HAPPY BIHAR DIWAS -QUOTES, IMAGES SLOGAN , STATUS , WISHES आज बिहार दिवस (22 मार्च…