22.8 C
New York
Saturday, December 28, 2024
Home Blog Page 4

2022 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर- Bihar State Holiday Calender 2022

0
Bihar Rajypal Calender 2022
Bihar Rajypal Calender 2022

Bihar State Holiday Calender 2022 Free Download

2022 में घट गई सरकारी छुट्टियां, जानिए किन 35 दिनों को सरकार ने घोषित किया अवकाश

 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने साल 2022 का बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। साल 2022 में पिछले साल के मुकाबले छुट्टियाँ कम हो गयी है। पिछले साल जहाँ 38 छुट्टियां थी वही इस साल यानी 2022 में 32 सार्वजनिक अवकाश और तीन ऐच्छिक सहित कुल 35 छुट्टियाँ है।लेकिन इन छुट्टियों में से 9 छुट्टियां रविवार को और 6 छुट्टियां शनिवार को पड़ रही है । इस बार साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी शनिवार से हो रही है ।

Bihar Rajypal Holiday Calender 2022 Free Download

Bihar Rajypal Calender 2022
Bihar Rajypal Calender 2022

2022 में रविवार को पड़ रही 9 छुट्टियां

साल 2022 में बहुत सारे पर्व त्योहार रविवार को पड़ रहे है जिनमे 9 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जयंती,10 अप्रैल रामनवमी,1 मई मजदूर दिवस,10 जुलाई ईद उल जोहा,2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती और दुर्गा पूजा , 9 अक्टूबर हजरत मुहम्मद साहब जन्म दिवस , 30 अक्टूबर छठ पर्व,27 नवम्बर चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज ,25 दिसंबर क्रिसमस डे शामिल है

शनिवार को पड़ रही 6 छुट्टियां

रविवार के साथ साथ शनिवार को भी कुछ छुट्टियां पड़ रही है जिनमे 5 फरवरी वसंत पंचमी,19 मार्च होली और शबे बारात,9 अप्रैल सम्राट अशोक जयंती,23 अप्रैल वीर कुंवर सिंह जयंती,और 17 सितंबर चेहल्लुम शामिल है।

बिहार सरकार के कार्यालयों के लिए घोषित सामान्य अवकाश /छुट्टी की सूचि

तारीखदिनछुट्टियां / त्योहारों के नाम
09 जनवरी रविवार गुरु गोविन्द सिंह जयंती
26 जनवरी बुधवार गणतंत्र दिवस
05 फरवरी शनिवार वसंत पंचमी
16 फरवरी बुधवार संत रविदास जयंती
01 मार्च मंगलवार महाशिवरात्रि
18 मार्च शुक्रवार होली
19 मार्च शनिवार होली
19 मार्च शनिवार शब ए बारात
22 मार्च मंगलवार बिहार दिवस
09 अप्रैल शनिवार सम्राट अशोक अष्टमी
10 अप्रैल रविवार राम नवमी
14 अप्रैल गुरूवार महावीर जयंती
14 अप्रैल गुरूवार अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल शुक्रवार गुड फ्राइडे
23 अप्रैल शनिवार वीर कुंवर सिंह जयंती
1 मई रविवार मई दिवस
03 मईमंगलवार ईद उल-फ़ित्र
10 मईमंगलवार जानकी नवमी
16 मईसोमवार बुद्ध पूर्णिमा
14 जून मंगलवार कवीर जयंती
10 जुलाई रविवार ईद-उल-अधा (बकरीद)
09 अगस्त मंगलवार मुहर्रम
15 अगस्तसोमवार स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त शुक्रवार जन्माष्टमी
17 सितम्बर शनिवार चेहल्लुम
2 अक्टूबर रविवार महात्मा गांधी जयंती
02 अक्टूबर रविवार दशहरा / सप्तमी
03 अक्टूबर सोमवार दशहरा / महाअष्टमी
04 अक्टूबर मंगलवार दशहरा / महानवमी
05 अक्टूबर बुधवार दशहरा / विजयादशमी
09 अक्टूबर रविवार हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन
24 अक्टूबर सोमवार दिवाली
27 अक्टूबर गुरूवार भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती
30 अक्टूबर रविवार छठ पूजा
31 अक्टूबर सोमवार छठ पूजा
25 दिसंबर रविवार क्रिसमस

List of Gazetted Holidays 2022 in Bihar Government

CDS Bipin Rawat Biography- जानिए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के बारे में

0
bipin rawat biography hindi

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) अधिकारी बिपिन रावत का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के पास एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया । सेना में रहते हुए बिपिन रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक,उत्तम युद्ध सेवा पदक,अति विशिष्ट सेवा पदक ,युद्व सेवा पदक ,सेना पदक,विशिष्ठ सेवा पदक से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने सिमा पर दुश्मनो से लोहा तो लिया ही साथ ही साथ ही जम्मू कश्मीर जैसे अशांत इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कमान भी संभाली । तो चलिए जानते है बिपिन रावत जी के बारे में

जन्म

बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत था जो खुद भातीय सेना में थे और जनरल लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर किये थे। उनकी मां उत्तरकाशी(उत्तराखंड) के पूर्व विधायक की बेटी थी। बिपिन रावत के चाचा का नाम भारत सिंह रावत है जो भारतीय सेना में एक सेवानिवृत्त हवलदार है। विपिन रावत अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी से ताल्लुक रखते थे जो भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे थे ।

शिक्षा

बिपिन रावत की शुरुआती पढ़ाई लिखाई देहरादून के Cambrian Hall School और St. Edward’s School ,Shimla से की । उसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए National Defence Academy Khadakwasla और Indian Military Academy , Dehradun में चले गए जहां उन्हें ‘Sword of Honour’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। फिर वे higher Study के लिए अमेरिका चले गए जहाँ वे Defence Services Staff College(DSSC) , Wellington से स्नातक की डिग्री हासिल की और United States Army Command and General Staff College,Fort Leavenworth से Higher Command Course भी किया । DSSC में अध्ययन के दौरान उन्होंने Defence Studies में MPhil की डिग्री भी हासिल की साथ ही साथ उन्होंने University of madras से Management and Computer Studies में डिप्लोमा भी किया। सैन्य मीडिया सामरिक अध्ययन पर उनके शोध के लिए उन्हें चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी , मेरठ द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया ।

करियर

बिपिन रावत को पहली बार 16 दिसंबर 1978 को मिजोरम में 11 गोरखा राइफल्स की 5 वी बटालियन में नियुक्त किया गया था । उनके पिता भी इसी यूनिट के हिस्सा थे। अपने पिता के वर्षों का अनुभव बिपिन रावत को विरासत में मिला जो आगे आने वाले कई जंगो में काम आया। इस बटालियन में रहते हुए उन्होंने कई बड़े युद्धों और काउंटर विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्हें 1989 में प्रोमोशन देकर आर्मी का मेजर बनाया गया जहां उन्होंने उरी में जम्मू और कश्मीर में एक कंपनी की कमान संभाली। कर्नल के रूप में उन्होंने किबिथु में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ 5 वी बटालियन 11 गोरखा राइफल्स की भी कमान संभाली। 1 अक्टूबर 2007 को उन्हें ब्रिगेडियर बनाया गया जहाँ उन्होंने सोपोर में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 सेक्टर की कमान संभाली।

कई बटालियन के साथ किया काम

विपिन रावत ने आर्मी में काम करते हुए कई बटालियन के लिए काम किया जहां उन्हें अलग अलग जगहों की सुरक्षा नीति और युद्ध कौशल नीति सीखने का अवसर मिला। जैसे infantry बटालियन के साथ काम करते हुए उन्हें Line of Actual Control का अनुभव मिला। कश्मीर घाटी में ऑपरेशन को अंजाम देने वाली 19 infantry Division के साथ काम करते हुए कश्मीर की सुरक्षा को नजदीक से देखने और समझने का भी मौका मिला।इसके अलावा उन्होंने आर्मी के ।।। Corps ,GOC-C Southern Command, IMA Dehradun,Military Operation Directorate जैसे महत्वपूर्ण विभागों के लिए भी काम किया ।

देश के पहले CDS

1 जनवरी 2016 को विपिन रावत ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान का पद ग्रहण किया। थोड़े समय के बाद उन्हेंने थल सेना के उप प्रमुख का पद ग्रहण किया। 17 दिसंबर 2016 को उन्हें भारत सरकार के 27 वे सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया । उन्होंने दलबीर सिंह सुहाग की सेवानिवृति के बाद 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष के रूप में पद संभाला।

उनकी कार्य कुशलता और सिमा के इलाकों में अनुभव को देखते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2019 को बिपिन रावत को तीनों सेना का प्रमुख यानी Chief Defence of Staff(CDS) बनाया।

दुश्मनों का दिया मुहतोड़ जवाब

1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान बिपिन रावत ने बहादुरी का परिचय देते हुए मैकमोहन रेखा पर गतिरोध को लेकर न सिर्फ चीनी सेना से लोहा लिया बल्कि बहादुरी से उन्हें रोके भी रखा। जब उन्हें मेजर की कमान मिली तो उन्होंने जम्मू कश्मीर जैसे अशांत इलाके में शांति कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जून 2015 में मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में अठारह भारतीय सैनिक शाहिद हो गए। उनके बाद भारतीय सेना ने सिमा पर से हमलों का जवाब दिया जिसमें पैराशूट रेजिमेंट की 21वी बटालियन की इकाईयो ने म्यांमार में NSCN-K बेस पर हमला किया। इस अभियान की अध्यक्षता बिपिन रावत के द्वारा की गई थी।

निधन

आखिरी सांस तक देश की सेवा में लगे रहने वाले जाबांज विपिन रावत निधन 8 दिसंबर 2021 को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई। अपनी पत्नी और परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से कोयंबटूर के सुलूर स्टेशन से वेलिंगटन मिलिट्री ऑफिसर्स अकादमी जा रहे थे । उनका हेलीकॉप्टर MI 17 VH तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें रक्षा प्रमुख विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गयी।

पुरस्कार और सम्मान

बिपिन रावत ने देश की सेवा करते हुए कई सम्मान और पुरस्कार हासिल किये है जिनकी सूचि आप निचे देख सकते है

परम विशिष्ट सेवा मेडल
उत्तम युद्ध सेवा मेडल
अति विशिष्ट सेवा मेडल
युद्ध सेवा पदक
सेना पदक
सामान्य सेवा मेडल
विशिष्ट सेवा पदक
घाव पदक
ऑपरेशन पराक्रम मेडल
सैन्य सेवा मेडल
उच्च ऊंचाई सेवा पदक
विदेश सेवा मेडल

विपिन रावत का रैंक करियर

पदअपॉइंटमेंट की तिथि
सेकंड लेफ्टिनेंट16 दिसंबर 1978
लेफ्टिनेंट16 दिसंबर 1980
कैप्टेन31 जुलाई 1984
मेजर16 दिसंबर 1989
लेफ्टिनेंट कर्नल1 जून 1998
कर्नल1 अगस्त 2003
ब्रिगेडियर1 अक्टूबर 2007
मेजर जनरल20 अक्टूबर 2011
लेफ्टिनेंट जनरल1 जून 2014
जनरल (COAS)1 जनवरी 2017
जनरल(CDS)30 दिसंबर 2019

जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव घाटऽवा पे  तीवई चढ़ावेले हो – पवन सिंह

0

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला आसारा लगावेले हो 

पवन सिंह छठ गीत 

Song Jode Jode Falawa
Album Daras Dekhava Ae Dinanath
Singer Pawan Singh, Palak Muchhal
Music Composer Ajeet Singh, Anjani Ramagya
Lyrics Vinay Bihari

Jal Beech Khada Hoyee Darshan la  Lyrics-PAWAN SINGH | Bhojpuri Chhath Song | Daras Dekhava Ae Deenanath

Jode Jode Falwa Suruj Dev (Pawan Singh) Lyrics in Hindi

जोड़े जोड़े फलवा

सूरज देव घाटऽवा पे  तीवई चढ़ावेले हो

जोड़े जोड़े फलवा

सूरज देव घाटऽवा पे  तीवई चढ़ावेले हो

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले हो

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले हो

शीतली बियरिया

शीतल दूजे पनिया

कब देबऽ देवता तू

आके दर्शनीया

शीतली बियरिया

शीतल दूजे पनिया

कब देबऽ देवता तू

आके दर्शनीया

जोड़े जोड़े सुपवा

आदित्य देव घटवा पे

तीवई चढ़ावेले होऽ

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले होऽ

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले होऽ

भुखली शरिरिया

सजल शोभे  मनवा

पुरबे लागल बड़ुवे सबके ध्यानऽवा

भुखली शरिरिया

सजल शोभे  मनवा

पुरबे लागल  बड़ुवे सबके ध्यानऽवा

जोड़े जोड़े दउरा

ए दीनानाथ घाटवा पे

तीवई चढ़ावेले हो

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले हो

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले हो

विनय बिहारी लिखले माई के भजनऽवा

गावेली पलक बेटी

धई के ध्यानावा

विनय बिहारी लिखले माई के भजनऽवा

गावेली पलक बेटी

धई के ध्यानावा

जोड़े जोड़े पियरी

ए गंगा मईया  घाटवा पे

तीवई चढ़ावेले हो

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले हो

जल बिच खड़ा होई दर्शन ला

आसारा लगावेले हो

ASHA KANDARA – सड़क पर झाड़ू लगाने वाली बनी डिप्टी कलेक्टर

0
asha kandara rajsthan

आज हम एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे है जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए अपने मुकाम को हासिल किया । जिस महिला को 8 साल पहले पति ने छोड़ दिया उसने अपने दो बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी निभाते हुए सड़को पर झाड़ू लगाया और अपनी मेहनत के बल पर RAS की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बनी। उन्होंने ये साबित कर दिया कि कितने भी कठिन डगर हो अगर आपमे क्षमता हो तो आप वो मुकाम हासिल कर सकते है।

शादी के 5 साल बाद ही पति ने छोड़ा

आशा कंडारा की शादी 1997 में हुई थी । लेकिन शादी के 5 साल बाद ही उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया । पति से अलग होने के बाद ही आशा ने सोच लिया था कि उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ करके दिखाना है। आशा ने 2 बच्चों के पालन पोषण के साथ साथ 2016 में अपनी ग्रेजुएशन की परीक्षा भी पास की । ग्रेजुएशन करने के 1 साल बाद उनका अपने पति से कानूनी तौर पर तलाक हो गया।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की

इन सबके बाद उन्होंने हिम्मत नही हारी और 2018 में सफाई कर्मचारी भर्ती की परीक्षा दी । इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी भी शुरू कर दी । इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ कोचिंग क्लास भी जॉइन की । आशा कहती है कि-

मेरा हमेशा से ही गोल सिविल सर्विसेज में जाने का था मुझे इसकी प्रेरणा ताने सुनकर मिली । जब लोग यह बोलते थे कि तुम कलेक्टर हो क्या ? तुम्हारे मां बाप कलेक्टर है क्या ? यहां मत बैठो या नीचे बैठो। बहुत शोषण होता था । लोग कहते है कि जातिवाद नही है लेकिन जब इंसान फेस करता है तब पता चलता है की जातिवाद है कि नही । कोशिश तो आईएएस की थी लेकिन RAS में हो गया।

सड़क पर झाड़ू लगाने से भी नही हिचकिचाई

आशा ने अगस्त में RAS प्री की परीक्षा दी । अक्टूबर में परिणाम घोषित हुआ । पास होते ही आशा RAS मेंस की तैयारी में जुट गई । उन्होंने 26 जून 2019 को मेंस की परीक्षा दी । परीक्षा देने के 12 दिन बाद ही सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति का पत्र आया । आशा ने नौकरी जॉइन की और वो जोधपुर की सड़को पर झाड़ू लगाने से भी नही हिचकिचाई ।

परिवारजनों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली नगर निगम कर्मचारी आशा का चयन एक मिसाल बन गया है । परीक्षा देने के बाद आशा को भरोसा था कि उनका चयन जरूर होगा । आशा ने RAS-2018 में अपनी मेहनत के बदौलत 728 वी रैंक हासिल की । आशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों को दिया है ।

रोचक जानकारी – गड़ेरिये ने की थी कॉफी की खोज

0
cofee ki khoj kisane ki thi

Coffee ki khoj kisne ki

आपको जानकारी है आश्चर्य होगा की कॉपी की खोज गडरिया ने की थी । हालांकि इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं है पर फिर भी यह माना जाता है कि कॉफी का पौधा सबसे पहले 600 बीसी में कफा प्रांत जो कि इथोपिया में है खोजा गया था तो चलिए हम आपको बताते हैं इस कहानी के बारे में –

एक गड़ेरिये से हुई शुरुआत

यह घटना लगभग 600 ईस्वी की है इथोपिया में काल्दी नाम का एक गडरिया अपनी बकरियों को चरा रहा था । बकरियां कुछ जंगली पौधे खा गई और वह कूदने लगी। काल्दी ने देखा तो काल तो पाया कि बकरियां एक पौधे के गहरे लाल रंग के बीजों को खा रही थी। काल्दी को लगा कि इन बेरियों में कोई नशीली चीज है । काल्दी ने स्वयं भी कुछ बीज खाकर देखे । उसे जल्द ही अपने भीतर एक ऊर्जा और शक्ति का अनुभव हुआ ।

नींद भगाने के लिए होने लगा इस्तेमाल

काल्दी ने कुछ बेरियां तोड़ ली और अपने गांव के पादरी को दे दी ,क्योंकि वो चर्च में प्रार्थना के समय ऊँघने लगते थे । पादरी ने इन बेरियों को पानी मे उबाल कर पिया और अब वो घंटों तक चर्च में उपदेश देने लगे । उसके बाद पादरी ने नींद भागने के लिए लोगों को इन बेरियों को उबाल कर पीने की सलाह दी ।इस तरह यह इथोपिया में लोकप्रिय पेय बन गया।

कॉफ़ी चोरी छिपे पंहुचा अन्य देशों में

इथोपिया के बाद कॉफी पीने का चलन अरब पहुँचा । और धीरे धीरे यह अरब के लोकप्रिय पेय बन गया। 13वी शताब्दी में अरबवासियों ने कॉफी की फलियों का निर्यात शुरू किया लेकिन वे बीज या पौधे किसी को नही देते थे । उन्हें लगता था कि अगर यह पौधे कही और पहुंच गए तो हमारे कॉफ़ी का व्यापार ठप हो जाएगा। लेकिन कॉफी के पौधे या बीज चोरी छिपे कुछ अन्य देश मे पहुंच ही गए ।

कॉफी में कैफीन नामक रसायन जो करता है दिमाग को उत्तेजित

भारत मे कॉफी लगभग 1600 ईस्वी में पहुँचा । हिंदुस्तान से गये कुछ यात्रीयों ने कॉफी के कुछ पौधे अपने साथ ले आये थे । उसके बाद धीरे धीरे यह पूरे विश्व मे फैल गयी और लोकप्रिय हो गयी । कॉफी में कैफीन नामक रसायन पाया जाता है जो दिमाग को उत्तेजित करता है । इसी कारण से बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों में यह काफी लिकप्रिय पेय बन गया । कॉफी हाउस का जन्म सबसे पहले यूरोप में हुआ था जो बुद्धिजीवियों के अड्डेबाजी के लिए मशहूर हुआ । कॉफी हाउस में न जाने कितनी क्रांतियों , विद्रोहों और आईडिया ने जन्म लिया ।

भारत में 6 लाख से भी अधिक लोगो को देता है रोजगार

कॉफी की वाणिज्यिक खेती 18 वी शताब्दी में प्रारंभ हुई। इसके भारतीय कॉफी उद्योग का काफी तेजी से विस्तार हुआ और विश्व में अपनी पहचान बनाई । भारत मे कॉफी कर्नाटक , केरल , तमिलनाडु जैसे पश्चिमी घाटों में उपजाई जाती है । देश मे उत्पादित 65% से 70% कॉफी का निर्यात किया जाता है । भारतीय कॉफी उद्योग 4000 करोड़ के लगभग विदेशी विनिमय उपलब्ध कराता है और 6 लाख से भी अधिक लोगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराता है ।

विश्व मे दूसरी सबसे बड़ी खरीदी और बेची जाने वाली वस्तु

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कॉफी विश्व मे दूसरी सबसे बड़ी खरीदी और बेची जाने वाली वस्तु है । विश्व के शीर्ष 6 कॉफी उत्पादक देशों में भारत भी एक है। कॉफी के साथ कुछ रीति रिवाज और संस्कृति भी प्रचलित है । तुर्की की शादियों में शादी के समय दूल्हे को यह शपथ लेनी होती है कि वह दुल्हन को जिंदगी भर कॉफी पिलायेगा ।

वी के मूर्ति -दादा साहेब फाल्के से सम्मानित प्रथम सिनेमैटोग्राफर

0
cinematographer v k murthy biography

आज हम आपको एक ऐसे शख्सियत के बारे मैं बताने जा रहे हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे से ही वो चमत्कार कर दिखाया जो शायद किसी और से संभव नहीं था। गुरुदत्त को हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्मकार और ट्रैजिक नायक बनाने में उनका महत्वपूर्ण हाथ है। लेकिन उनका यह मानना है की यदि गुरु दत्त के साथ उन्हें काम करने का मौका नहीं मिला होता तो वह कभी भी कैमरे के जादूगर नहीं बन पाते । हम बात कर रहे हैं सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के से सम्मानित पहले सिनेमैटोग्राफर वी के मूर्ति के बारे में जिन्हें इस अवार्ड से जब नवाजा गया तो उसे गुरुदत्त को समर्पित कर दिया। वह गांधीजी से काफी प्रभावित थे और अपने जवानी के दिनों में आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया और जेल भी गए । तो चलिए जानते हैं इनके बारे में –

Biography of V K Murthy

जन्म तथा बचपन

वी के मूर्ति यानी वेंकटरामा पंडित कृष्णमूर्ति का जन्म 26 नवंबर 1923 को मैसूर,कर्नाटक में हुआ था। जीवन के शुरुआती दिनों में इन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा । क्योंकि बचपन में ही इनके माता-पिता का देहांत हो गया था । वे बताते हैं कि – संगीत उनका पहला प्यार था और उसी ने मुझे जीवन जीने की ताकत दी । संगीत में उनकी इतनी रुचि थी कि वे अपने रास्ते से डगमगाए नहीं। उन्होंने सबसे पहले वायलिन सिखा और गणपति समारोह में वायलिन बजाकर और बच्चों को वायलिन सिखा कर अपना पेट भरना शुरू कर दिया।

हीरो बनने आये थे मुम्बई

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि शुरुआती दिनों में वीके मूर्ति न तो संगीतकार बनना चाहते थे और ना ही सिनेमैटोग्राफर। वे हीरो बनने के लिए मुंबई आए थे। अपने एक रिश्तेदार के घर में रहकर हाफ पेंट में ही मुंबई के स्टूडियो का चक्कर लगाना शुरू कर दिए थे। क्योंकि वह हिंदी नहीं जानते थे इसलिए उनको वहां काम नहीं मिला और वे पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस बेंगलुरु लौट आए।

शिक्षा

उन्होंने सबसे पहले स्कूल की पढ़ाई खत्म की और उसके बाद सिनेमैटोग्राफी का कोर्स भी किया। उन्होंने विश्वेश्वरैया द्वारा स्थापित बेंगलुरु इंस्टिट्यूट से सिनेमैटोग्राफी की शिक्षा ली और इसमें डिप्लोमा किया ।

फिल्मी सफर

काफी संघर्ष के बाद 1946 में उन्हें जयंत देसाई की फिल्म महाराणा प्रताप में द्रोणाचार्य के सहायक के रूप में सिनेमैटोग्राफर का काम मिला । इसके बाद उन्होंने चार पांच साल तक फाली मिस्त्री के साथ काम किया। एक स्वतंत्र कैमरामैन के रूप में वीके मूर्ति की पहली फिल्म जाल थी जो 1952 में गुरु दत्त के साथ फिल्माई गई थी।

गुरुदत्त से मुलाकात

उनकी जिंदगी गुरुदत्त से मिलने के बाद बिल्कुल ही बदल गई । गुरुदत्त से उनकी पहली मुलाकात बाजी की दौरान हुई थी। उन्होंने सहायक सिनेमैटोग्राफर के तौर पर एक कठिन शार्ट का सुझाव गुरुदत्त को दिया था । जिसको उनका कैमरामैन नहीं कर सका । उसके बाद उन्होंने गुरुदत्त से इस शॉट को शूट करने का आग्रह किया जिसे गुरुदत्त ने मान लिया। इस शॉट को वीके मूर्ति ने बहुत ही खूबसूरती से पूरा किया जिससे गुरुदत्त इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने साथ काम करने का उन्हें ऑफर दे दिया। इसके बाद उन दोनों की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दिए। जिनमें वीके मूर्ति ने एक जादूगर की तरह कैमरे का प्रयोग किया।

कैमरे के जादूगर

कहा यह जाता है कि उनके कैमरे में यह जादू था कि वह मुस्कुराते होठों की उदासी, आंखों के काले घेरे की स्याह नमी , गुलाब सर्दियों की गुनगुनाती गर्माहट और किताबों में छुपी चिट्ठियों से उठती प्रेम की खुशबू आदि सब कुछ कैद कर सकते थे। वीके मूर्ति और गुरुदत्त की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कागज के फूल, प्यासा ,चौदहवीं का चांद, सीआईडी, साहिब बीवी गुलाम ,आर पार ,जिद्दी जैसी अनेक अनमोल फिल्में दी जो हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई। जब तक गुरुदत्त जिंदा रहे उन्होंने किसी अन्य डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया।

पुरस्कार

वी के मूर्ति का कागज के फूल मूवी का एक गाना ‘वक्त ने किया है क्या हंसी सितम’ को फिल्माते हुए बीम शॉट(beam Shot) को को काफी क्लासिकल माना जाता है । जिसे उन्होंने साधारण दर्पण की एक जोड़ी का उपयोग करते हुए सूट किया था । कागज के फूल और साहिब बीवी और गुलाम में उन्होंने प्रकाश का इस तरह से प्रयोग किया था जैसे लग रहा था की प्रकाश और छाया कहानी का ही हिस्सा है । इन दोनों फिल्मों ने 1959 और 1962 में मूर्ति को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर का फिल्म फेयर पुरस्कार दिलवाया । वर्ष 2005 में इन्हें आईफा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

वीके मूर्ति ने दूरदर्शन के लिए एक टेली धारावाहिक भारत की एक खोज जिसके निर्माता श्याम बेनेगल थे में प्रमुख छायाकार के रूप में काम किया । वी के मूर्ति प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले पहले सिनेमैटोग्राफर थे । जो उन्हें उस समय की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा 2008 में प्रदान किया गया।

निधन

7 अप्रैल 2014 को 91 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के शंकर पुरम आवास पर उनका निधन हो गया । उन्हें उम्र संबंधी परेशानियां थी । भारतीय सिनेमा के विकास में वी के मूर्ति का महत्वपूर्ण योगदान है

2021 झारखण्ड की छुट्टियों का कैलेंडर- Jharkhand State Holiday Calender 2021

0
Jharkhand-Calendar-2021
Jharkhand-Calendar-2021 free download

Jharkhand State Holiday Calender 2021

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2021 की झारखंड राज्य के छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष झारखंड सरकारी कर्मचारियों को मात्र 38 दिन की छुट्टियां ही मिलेगी। वहीं, इस वर्ष होलिका दहन, महावीर जयंती, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन रविवार को पड़ने के कारण चार छुट्टियां कट गई है। इसके लिए अलग से अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। कर्मचारियों को इस वर्ष 13 जनवरी को सोहराय पर्व की पहली छुट्टी मिलेगी। वहीं एक अप्रैल गुरुवार को बैंक लेखा की वार्षिक बंदी का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।

जानिए किन 38 दिनों को झारखंड सरकार ने घोषित किया अवकाश

यहां देखें झारखंड सरकार के राजपत्रित अवकाश

  • 26 जनवरी मंगलवार – गणतंत्र दिवस
  • 11 मार्च गुरुवार- महाशिवरात्रि
  • 29 मार्च सोमवार-  होली
  • 2 अप्रैल शुक्रवार-  गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल बुधवार- अंबेडकर जयंती
  • 15 अप्रैल गुरुवार –   सरहुल
  • 21 अप्रैल बुधवार –   रामनवमी
  • 14 मई शुक्रवार –   ईद-उल-फितर
  • 26 मई बुधवार –    बुद्ध पूर्णिमा
  • 21 जुलाई बुधवार –  ईद-उल-जुहा (बकरीद)
  • 19 अगस्त गुरुवार –  मुहर्रम
  • 30 अगस्त सोमवार –  जनमाष्टमी
  • 17 सितंबर शुक्रवार –     विश्वकर्मा पूजा
  •  2 अक्टूबर शनिवार –   गांधी जयंती
  • 13 अक्टूबर बुधवार –     महाष्टमी
  • 14 अक्टूबर गुरुवार –    महानवमी
  • 15 अक्टूबर शुक्रवार –   विजयादशमी
  • 19 अक्टूबर मंगलवार – मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मो. का जन्मदिवस)
  • 4 नवंबर गुरुवार –     दीपावली
  • 10 नवंबर बुधवार – सूर्य षष्ठी (सायं अर्घ्य)
  • 19 नवंबर शुक्रवार – श्री गुरु नानक जयंती
  • 25 दिसंबर शनिवार –  क्रिसमस

कार्यपालक अवकाश

  • सोहराय-13 जनवरी बुधवार
  •  मकर संक्राति-14 जनवरी गुरुवार
  •  सुभाषचंद्र बोस जयंती-23 जनवरी शनिवार
  •  बसंत पंचमी-16 फरवरी मंगलवार
  •  संत रविदास जयंती-27 फरवरी शनिवार
  •  मजदूर दिवस-1 मई शनिवार
  •  हूल दिवस-30 जून बुधवार
  •  रथयात्रा-12 जुलाई सोमवार
  •  विश्व आदिवासी दिवस-9 अगस्त सोमवार
  •  गणेश चतुर्थी-10 सितंबर शुक्रवार
  •  शारदीय नवरात्र-7 अक्टूबर गुरुवार
  • 12 अक्टूबर मंगलवार-     दशहरा (महासप्तमी)
  • 5 नवंबर शुक्रवार- गोवर्धन पूजा
  • 6 नवंबर शनिवार-  चित्रगुप्त पूजा-भैया दूज
  • 11 नवंबर गुरुवार –  छठ प्रात: अर्घ्य
  • 15 नवंबर सोमवार –  भगवान बिरसा मुंडा जयंती-राज्य स्थापना दिवस-

2021 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर- Bihar State Holiday Calender 2021

0
Bihar Rajypal Calender 2021
Bihar Rajypal Calender 2021 free download

Bihar State Holiday Calender 2021 Free Download 

2021 में बढ़ गई सरकारी छुट्टियां, जानिए किन 38 दिनों को सरकार ने घोषित किया अवकाश

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने साल 2021 में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टीयों की घोषणा कर दी है.साल 2021  में सरकारी छुट्टियों की संख्या बढ़ गई है. सरकार ने साल 2021 में 39 छुट्टी की लिस्ट जारी की है. यानी इस साल 2021 में सरकारी कर्मचारी को अधिकतम 39 छुट्टीयां ही मिलेगी . वहीं इस साल महावीर जयंती की छुट्टी कर्मचारियों को नही मिलेगी . पिछले साल में कुल 35 दिन सरकारी अवकाश थे जबकि 2021 में छुट्टियों की संख्या 38 हो गयी है.

Bihar Governor Calender 2021 Free Download

Bihar Rajypal Calender 2021
Bihar Rajypal Calender 2021 free download

सचिवालय कर्मी को नहीं मिलेगा ये अवकाश-

 बता दें कि इस साल दो छुट्टी का फायदा सचिवालय कर्मी को नहीं मिलेगा. सरकारी आदेश के मुताबिक रविदास जयंती और भाईदूज पूजा इस साल शनिवार और रविवार को है. ऐसे में कर्मियों को इसकी छुट्टी का लाभ नहीं मिलेगा.

तारीखदिनछुट्टियां / त्योहारों के नाम
20 जनवरीबुधवारगुरु गोविन्द सिंह जयंती
26 जनवरीमंगलवारगणतंत्र दिवस
16 फरवरीमंगलवारवसंत पंचमी
27 फरवरीशनिवारसंत रविदास जयंती
11 मार्चगुरूवारमहाशिवरात्रि
22 मार्चसोमवारबिहार दिवस
29 मार्चसोमवारशब ए बारात
29 मार्चरविवारहोली
30 मार्चसोमवारहोली
02 अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैलबुधवारअंबेडकर जयंती
20 अप्रैलमंगलवारसम्राट अशोक अष्टमी
21 अप्रैलबुधवारराम नवमी
23 अप्रैलशुक्रवारवीर कुंवर सिंह जयंती
25 अप्रैलरविवारमहावीर जयंती
1 मईशनिवारमई दिवस
14 मईशुक्रवारईद उल-फ़ित्र
20 मईगुरूवारजानकी नवमी
26 मईबुधवारबुद्ध पूर्णिमा
24 जूनगुरूवारकवीर जयंती
21 जुलाईबुधवारईद-उल-अधा (बकरीद)
15 अगस्तरविवारस्वतंत्रता दिवस
19 अगस्तगुरूवारमुहर्रम
30 अगस्तसोमवारजन्माष्टमी
28 सितम्बर मंगलवार चेहल्लुम
2 अक्टूबरशनिवारमहात्मा गांधी जयंती
13 अक्टूबरमंगलवारदशहरा / सप्तमी
13 अक्टूबरबुधवारदशहरा / महाअष्टमी
14 अक्टूबरगुरूवारदशहरा / महानवमी
15 अक्टूबरशुक्रवारदशहरा / विजयादशमी
19 अक्टूबरमंगलवारहजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन
04 नवंबरगुरूवारदिवाली
06 नवंबरशनिवारभैया दूज / चित्रगुप्त जयंती
10 नवंबरबुधवारछठ पूजा
11 नवंबरगुरूवारछठ पूजा
19 नवंबरशुक्रवारगुरु नानक जयंती 
25 दिसंबरशनिवारक्रिसमस

Happy Diwali 2020 Wishes , Status , Shayari , Quotes

0

💥May these💥
💰Diwali Bless🚀
🚀You the Rocket🚀
🌷Of Increment,🌷
🍫And “Sweet”🍫
💓of Luv..!!!💓
🕉Happy Diwali🕉

Let’s Celebrate Diwali
by Lighting Up
One Candle 🕯 for
🕯One Resolution 🕯
…and Candle by Candles for
🔥Brighten Thoughts🔥
🔥Warm Attitudes🔥and
🔥Glowing Inner Beauty🔥
🔥Happy Diwali 🔥
🙏🙏🔥🙏🙏🔥🙏🙏

Everybody might be
hoping for the best…
but wanna wish that
This 🔥DIWALI 🔥
May 🙌GOD 🙌
offers you the
💥BEST HOPE 💥
🙏🙏🔥🙏🙏🔥🙏🙏
🌸Happy Diwali 🌸

Best Happy Diwali Images 2020

☘️पूजा करो दिल से,
🌺लोगों से मिलो मन से,
और
♥️सबको प्यार और दुआ दो
दिल से,
🔔Happy Diwali🔔

🌺आज लक्ष्मी माँ की पूजा करो,
माँ बाप का आशीर्वाद लो
छोटों को स्नेह दो,
और स्वच्छता से दिवाली मनाओ,☘️
♥️Happy Diwali♥️

💣ख़ूब Phatake फोड़ो,
पर किसी का दिल मत तोड़ो,
बनाओ आज प्यार का माहौल
और मनाओ दिवाली दिल से,
Happy Diwali💣💐♥️
🔔☘️🔔☘️🔔☘️🔔

राम की कृपा से,
आज ये दिन आया,
अपनाओ सत्य का
रास्ता और अपने घर
मे ख़ुशियों लाओ,
Happy Diwali💣💐
🔔☘️🔔☘️🔔☘️🔔

If you have light in your heart,
The darkness outside does not matter
If you have darkness in your heart,
The light outside hardly matters…
Light your inner candle…
My God Bless You With Inner Light
Wish You A Very Happy Diwali 🙏💥💐

Hope This Day Will Be:
D-Elightful,
I-Mmaculate,
W-Onderful,
A-Mazing,
L-Asting,
I-Ncredible
For U. Happy Diwali

Deep jalte jagmagate rahe,
Hum aapko aap hame yaad aate rahe,
Jab tak zindagi hai,
Dua hai hamari,
Aap chand ki tarah zagmagate rahe.
“Happy Diwali”
🎊🎊🎉🕯🎉🎊🎊


A very happy Diwali to all my friends. May this Diwali bring joy, hope , happiness and prosperity in your lives and in the lives of your near and dear ones.🙏🙏🙏🙏🙏

May this symbolic Festival of Lights bring Joy, Peace and Prosperity to your lives and may each day dawn brighter and more fulfilling. Here’s wishing that the year ahead is one of immense happiness for you and your loved ones. Happy Diwali. Smile and Shine🌟🎉😊

Moments spent with family are real “DHAN”, Smiles & laughter are true “CRACKERS”. Wish you and your family members such Dhan & Crackers this Diwali & Always.
Happy Diwali 🎉🎊🎉

Light a lamp of love!
Blast a chain of sorrow!
Shoot a rocket of prosperity!
Fire a flowerpot of happiness!
Wish u and your family SPARKLING DIWALI
✨👣🌸💫💐💫🌸👣✨

May This Diwali Light Up New Dreams, Fresh Surprises & Moments..
..Happy Diwali To You & Your Family…
✨👣🌸💫💐💫🌸👣✨

On this precious moment of DIWALI I wish you very happy diwali and I pray that you will get all your endeavours fulfilled as well as you get lots of gifts and sweets on this auspicious diwali
Happiest Diwali
💥☺🙏🔥💡🕯🔥💥
May this Diwali brings

Good 😊 ver Evil
Hope 😊ver Despair
Knowledge 😊ver Ignorance
Patience 😊ver Anger
and ❤️️Cherish ur life 🙌
❤️️Cherish ur health 😘
❤️️Cherish ur family 💛
❤️️Cherish ur friends 😋
💥🔥Happy
Deepawali 💥🔥

Iss Diwali Me Khushiyo Ki Barsate Ho,
Pyar Ke Din Aur Mohhabat Bhari Raate Ho,
Ranjishe Nafrate Mit Jaye,
Sabhi Ke Dilo Mein Aisi Chahtein Ho!
Shubh Deepawali…💡🕯🚀🛍🎉🎊🎁

💥💥A Diwali festival💥💥
🎆 full of sweet and
childhood 👬 memories,
sky 🌌 is full of fireworks🎇,
mouth is full of sweets🍩,
house full of diyas ,
light and heart 💕 full of joy..
🎆🎇 Happy Diwali to you 🎇🎆

May this Diwali bring
Infinite Little Lamps Of Joy
To Be Lit In Your Life,
To Erase The Darkness,
Bring Brightness And Merriment,
Prosperity And Love,
Peace And Happiness.
Happy Diwali to you and your family..
💰❤️💰❤️💰❤️💰


May Almighty God Laxmi maa,
Enrich you With Bank Balance of LOVE and With Debit Card of PROSPERITY,
🌹👣HAPPY DIWALI👣🌹
💰❤️💰❤️💰❤️💰

Today’s The Festival Of Lights
All Over, A Joyful Day For
Minds And Hearts And Souls,
Laughter And Smiles For Many
Days, Let There Be Triumph In
Every Way. Happy Diwali Dear!

May God LAXMI Bless You With
≛≛≛≛👣👣≛≛≛
💰MONEY
👔FAME
🙏GROWTH
👍FUTURE
and
😊SMILE
≛≛≛≛👣👣≛≛≛
HAPPY DIWALI

🎻May Your Diwali be a Celebrations Like a Sweet Box With Taste of Love and Hapiness of Smile,😀
.
.
🛍🌷Happy Diwali🌷🛍


👣👣👣👣👣👣
मुस्कारते हुए तुम दीप जलाना,
जीवन में नयी ख़ुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना और कहना,
Happy Diwali..🌷
👣👣👣👣👣👣

My Life Becomes Colorful With Friends Like You And The Day Of Diwali Becomes More Colorful
.
.
When I Am With You!
Happy Deepawali..

diwali madness has started over……
the sound of crackers…..
the sweety sweet sweets….
D beautiful diwali lamps……..
& D happiness spread everywhere:)
enjoy D frestival of lights!
i wish u a very happy and safe diwali…
🙏Wishing You🙏


🌹Success & Bliss🌹
💥With Light that is💥
💥Lit on these Diwali💥
⌭⌭⌭⌭👣⌭⌭⌭⌭
Happy Diwali👣🌷

Diwali Festival Is A Wonderful Day
To Love 2 Pray
To Care 2 Share
To Enjoy & To Thank
Goddess Laxmi For All That She Gave Us!
Ye mere saare friends ke liye bohot saare crackers
🎉💥🕯💣🔫🎊
Or bohot saare gifts
👗👖🍫⌚️📱🖥💰💳💎🎁🛍
HAPPY DIWALI to all the people who celebrates diwali in this world🌎 …💥💡

👣👣🐚🌷🐚👣👣
छोटी दिवाली का त्यौहार सबके जीवन और मन के अंधकार को दूर करे और अपनी रौशनी से सत्मार्ग को प्रशस्त करे, ऐसी शुभकामनाओं के साथ
🎊🎊Happy Diwali 🎊🎊

शुभ दीपावली
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🔴💫💫💫🔴🔴🔴🔴🔴
🔴💫💫💫🔴💫💫💫💫
🔴💫🔴💫🔴💫🔴💫💫
🔴💫💫💫🔴💫💫💫💫
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
💫💫💫💫🔴💫💫💫🔴
💫💫🔴💫🔴💫🔴💫🔴
💫💫💫💫🔴💫💫💫🔴
🔴🔴🔴🔴🔴💫💫💫🔴
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🙏🍃HAPPY DIWALI 🍃🙏
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

💥🌟💥🌟💥
खुशियों का त्यौहार,
प्यार की बौछार,
मिठाइयों की बहार,
इस दीवाली के शुभ दिन,
आपको मिले खुशियाँ हज़ार…
🌹Happy Diwali🌹

Deep ka ujala,
patako ka rang,
Dhoopon ki khushbu,
pyar bhare umang
Mithai ki swad,
apno ka pyar,
Mubarak ho aapko
Diwali ka tyohar..
happy Diwali..

Hai Roshni ka ye Tyohar, Laye Har Chehre par Muskaan, Sukh aur Samridhi ki Bahaar, Samet lo Saari Khushiyan, Apno ka Saath aur Pyar, Is Pawan Avsar par, Aap sab ko Diwali ki Shubhkamnayein!!!

Bomb or diyon se diwali nahi hoti,
daan dene say tejori khali nahi hoti,
sath ho na ho duniya ka lekin
aap jaise dost ke bina diwali nahi hoti
‘* HAPPY DIWALI ‘*

🎀🎉🎀🎉🎀🎉🎀🎉
I hope that D best of
everything will always
come ur way,🌷
Here is hoping that
this Diwali is in every
way complete with happiness, Success, good health, wealth
and all that makes life sweet
🎉HaPPy Diwali🌟
🎀🎉🎀🎉🎀🎉🎀🎉

🎉🌟🎉🌟🎉🌟
“दिवाली के इस पावन अवसर”
“पर हार्दिक शुबकामनायें”
“ईश्वर आपकी सारी मनोकामनायें”
“पूरी करे और आपकी ज़िंदगी में”
“ख़ुशहाली और समरिधि की बौछार हो,
🌟🎉🌟🎉🌟🎉
~•~•Happy~•~•
~•~•Diwali~•~•
🎉🌟🎉🌟🎉🌟

🎀🎉🎀🎉🎀🎉
“ख़ुशियाँ देकर दिवाली मनायें”
“प्यार देकर दिवाली मनायें”
“ladoo खिलाकर दिवाली मनायें”
“पुरानी बातों को भूलकर”
“दिवाली मनायें”
“फुलझड़ियाँ जलाकर दिवाली मनायें”
“बड़ों का आशीर्वाद लेकर,
“दिवाली मनायें”
“गणेश लक्ष्मी जी की आरती करके,
“दिवाली मनायें”
“ख़ुशी ख़ुशी से दिवाली मनायें”
“Happy Diwali”
🎀🎉🎀🎉🎀🎉

Warmth of Joy, Glow of Happiness,
Sparkle of Happiness, Light of Good Fortunes,
Rangoli of Love And Affection
May You Be Blessed with all these & More!
HaPPy Diwali!

💗महक सी उठी उस वक़्त ये दुनिया मेरी💓,
जब तुमने मेरे पास आकर👫,
ज़रा मुस्कुरा कर 😘,
मुझे अपने गले लगाकर💑 ,
बदले में मेरा प्यार पाकर 😘😘
मुझे प्यार से कहा …..😍
💑Wish You A Very Happy And Prosperous Diwali
💑🌟💫✨💥😘😘😘😘

💥🎋💥🎋💥🎋💥🎋💥🎋
May this Choti Diwali Fill your heart with enthusiasm and joy ..
So that you have a sparking diwali✨
Happy Choti Diwali…🎊🎉
🎋💥🎋💥🎋💥🎋💥🎋💥

Ghar ko saja lena,
Naya tum bana lena,
Mata laxmi aye gi
Diwali pe dwar tumhare
Saari tayari tum kara lena.
हैपी दिवाली 😊

🌟🌟❤️🌟🌟❤️🌟🌟
“दिवाली मनाओ इस तरह,
“मिलझुल कर,
“प्यार से,
“ख़ुशियाँ बाँटकर
“मीठा खिलाकर,
“झूम कर,
“पटाखे बजाकर,
“आप सभी को मेरी और से,
“शुभ दीपावली,
🌟🌟❤️🌟🌟❤️🌟🌟
“Happy Diwali”

🎆hamesha bani rahe kripa aap par💃yahi dua he meri🎇🙏🎆aaj ka yeh shubh din sabhi ko khushiya dena 🎇🙏
🎆na rahe paye koi garib itna dhan dena🎇 🙏
🎆sabhi ki khushi puri ho or diwali dhumdhamse manaye🎇
💃💃🙌🙌🙌happy🎆 🎇Diwali🎆🙌🙌🙌💃💃

💰🌾💰🌾💰🌾💰🌾💰🌾
Aati He Diwali Se Ek Din Pehle Karti He Paiso Ki Baarish💵💶💴💷Kehte Hai Hum Isko DHANTERAS Ye To Hai Badi Suhani Badi Mast…☺️Happy Dhanteras…💰
🌾💰🌾💰🌾💰🌾💰🌾💰

Diwali Funny Status 2020 – Happy Diwali 2020 Funny Status , Quotes , Shayari

0
Happy Diwali 2020 funny status

रामचंद्र कह गयें सिया से
ऐसा कलयुग आयेगा..
दोनों तरफ़ से मेसेज होंगे
मिलने कोई नहीं आयेगा!
😜👻😂😂

Kids: Happy Diwali..

Legends: Wishing You a Happy Diwali & Prosperous New Year with Peace, Joy & Prosperity

Ultra Legends:
👉 magic.in/?n=munna-Guddi- Touch this blue line & see magic


आपकी संपत्ति मुकेश अम्बानी की तरह मंदी के दौर मे भी बढ़ती रहे। आपका व्यवसाय बाबा रामदेव की पतंजलि की तरह आसमान में पतंग की तरह लहराता रहे। आप जीवन में कामयाबी के चौके छक्के विराट कोहली की तरह लगाते रहें। आपको अमिताभ बच्चन की उम्र तक सफलता मिलती रहे। आपको आसाराम,राम रहीम,हनीप्रीत जैसे लोगो की नज़रों से भगवान बचाए रखे। दीपावली पर यही शुभकामनाएं हैं।😍😎

Gyan ki baat 😉😉 ✌😾
Diwali Pe मेहमानों से ड्राई फ्रूट बचाने का तरीका
सोफा और टेबिल की दूरी
बड़ा दीजिये
😆😆👋👋😝😝😝😝😜😜😝😜😝😜😝😜😝😜😜😝

🍫Cadbury की choclate,
🍰Haldiram की Soan Cake,
🥛Amul का ठंडा दूध,
😋बीकानेर ka भुजिया,
:
:
ये सब मत ख़रीदना,✖️
क्यूँकि इस दिवाली में आपके घर
मे रिश्तेदार Gift देने वाले हैं,
Happy Diwali 😃😄🤣

Diwali – No crackers
Janmashtami – No Handi
Ganpati – No DJ
Holi – No water
Sankranti – No kites
If it continues to be like this,
There ll be only one festival left for us to celebrate……AMAZON
The Great Indian Festival
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

Diwali Special😄😄😄😄😄
जानू आज office से जल्दी घर आ जाना
घर पर कोई नही है
Romance करेंगे ……
पति – नही जान तुमने Last year भी ऐसे ही बोलकर घर की साफ सफाई करवाई थी ….!!
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺

Acting
Over-Acting
And then, taking books home
.
during Diwali vacations 😶😂

She: abki bar Diwali ka Kya plan hai.? 🎉🤔🙄
Me: jaise pichli baar Dubai nahi gae the
.
waise hi is bar Europe nahi jaege.. 😂😅🤣

Ladies …. ..
please stay at home on Diwali ..
Supreme Court has put a ban on
‘PATAKAS’🤣🤣

भगवान ने स्त्री को फुरसत में बनाया
पर फुरसत देना ही भूल गया…..!
🙆 Happy Diwali Cleaning🏠🚪🛋🛏
🛁🚽🚰📺😘😅🏃🏻‍♀😊🙏🌹🔨

GOVT is planning to declared a public Holiday tomorrow to Delete Whatsapp
Diwali & New year Messages
😝😜😂😂😜😜

✨💫Happy Diwali! ✨💫
Aapko itna dhan mile..
Itna dhan mile.. ke aap confuse ho jaye,
account khole ya bank!….
🎉✨🎊⚡💥🎀

Life is not Fair.. .
Sorry take care..
Happy Diwali

सच में बहुत दुःख होता है जब दीवाली के 3 महीने पहले से “हैप्पी दीवाली इन एडवांस” का msg भेजने वाले,
दीवाली के दिन एक गिफ्ट तक नहीं भेजते।
😝😝
Happy Diwali
💕👣💕👣💕👣💕👣💕👣💕


दोस्ती ही असली धन है..
तो मेरे सभी सोने के सिक्कों को
दिवाली की शुभकामनाएं..

💥✨दिवाली आ रही है
अपने मन को सिर्फ
पूजा👰
अर्चना🙋
आरती💁
श्रद्धा🏃‍♀
भावना🙍🏼
में ही ना लगाकर 😍😜
बल्कि आने वाली लक्ष्मी🐾🐾 का भी दिल से स्वागत करें 🐾🐾💥✨ तांकि माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
💥Happy Diwali💥

For all the lovely Girls💃
तोहफा-ए-दीवाली तुम्हे क्या भेजू……
तुम लोग तो खुद एक “पटाखा” हो….
Happy Diwali
🙈🙈😜🙊🙊
😘😘😘😘😘😘

किसी के पास न्यूजीलैंड के रास टेलर का नंबर है क्या
.
.
.
.
.
.
.
Diwali आ रही है
कपडे सिलवाने हैं
😂😂😂😂😂😂😂

Internet Chat deleted
Browser History deleted
Whatsapp Gallery deleted
Whatsapp Videos deleted
Insta Pics & Videos deleted
Junk Files cleared
Anti Virus scanned
New Back cover,
New Screen guard,
Internet Package renewed
Bas Ho Gayi Hamaari DIWALI ki SAAF-SAFAI aur TAIYARI
🌹 “HAPPY DIWALI” 🌹
😜😜😜😂😂😂😂😂

🎉दिवाली की ख़ूब सारी Best Wishes Advance में…और आप
🏡बंगला
🚙गाड़ी
📱i Phone
🖥Led Tv
⌚️Fosil watch
👟Nike Shoe,
🛀🏻Europe tour
:
:
इन में से कोई भी 3 Gift हमें दे
सकते हो..🎁🎁🎁
आख़िर आप हमारे दोस्त जो हो,
हम बुरा नहीं करेंगे…😘
Happy Diwali🚀🎉😝😜

He : Happy Diwali dear!
She : Hmm!!
He : Mujhe bhi toh wish karo!😡
She : Happy Diwali but as a friend! 😜

2mins of silence for those people
who got a box of “Son Papdi”
as Diwali gift from Office..
😅😛😁😂

🎉Advance में Happy Diwali..🎉
लेकिन इस दिवाली पर आप से Request हैं के आप “सोहन पपड़ी” की मिठाई मेरे घर पे अगर भिजवाई तो आपको खुदा की क़सम..
😡” रॉकट 🚀के 💥फटके💥के उप्पर बैठा कर सीधे आसमान में भेज दूँगा..”😜😝😜😝😜

🍂🍃🍂🍃🍃🍂🍃🍂
स्विस बेंक में आप का खाता हो इस शुभकामना के साथ आप एवं आपके परिवार को Diwali की शुभकामनाएं ….
😄😄😄😄😄
🍂🍃आपका दिन मंगलमय हो।🍃🍂

इस diwali चोरी की “Bijli” se
अपना घर जगमगाये 💡💡💡
“और सरकारी मुसीबतें बढायें!😜
“Advance”
“Happy diwali”

🏡 Ghar ki safai ke saath saath
❤️## Dil ki safai bhi जरूरी है !
💣
Happy Diwali
😊😊😊

साल भर पडोसीयों को भलें ही
मुँह न दिखाये 😉
पर diwali ke din मिठाई खाने”
जरूर जाये”
😜😜
“Happy Diwali”🎉🎊

DIWALI पे सबसे अनुरोध है :
हैप्पी DIWALI वाले मैसेज और फोटो केवल एक बार भेजें ।
वो भी DIWALI से एक दिन पहले या DIWALI वाले दिन….
पहले से
\’Happy Diwali in Adv.\’
भेज के अपनी डेढ़ या सवाई होशीयारी का परिचय न दें।।
.
.
.
और हाँ ,,, शर्म के मारे बता नहीं पाया था कि पिछली बार आपकी हार्दिक शुभ कामनाओं से मेरा कोई भी भला नहीं हुआ था ।
कम से कम एक बार कैश भेज कर देखिए।😎

He: samosa khaaogi
She: nahi mai aajkal light khaa rahi hu
He:- bhai 2 syska led laana aur diwali lights dessert mein😜
Facebook:
Last Seen Today 3 Minutes Ago.
Whatsapp:
Online.
Gmail:
Last Seen 5 Minutes Ago.
Twitter:
Last Seen 9 Minutes Ago.
Temple:
Last Seen On Last Diwali.
😜😂😝😜😂

Diwali Greetings Effect…
Proof that nobody reads greeting texts 😜
Friend : Bhai Mera Civil Lines me Accident ho gaya hai jaldi aa…!!
Reply : Thank You and we wish Same to You and Your Family..!
😜😂 😄

4000 के पटाखे 4 मिनट में धुआं
4 लोगों की जोखिम में डालने की बजाय
4 पैग 4 दोस्तो को पिलाकर उनके 4 आशीर्वाद लीजिए
जिससे आपकी उम्र 4 दिन और बढ़े
Happy Diwali

आज पहचान हो गयी दोस्तों की
.
.
.
सिर्फ दो दोस्त ही पैसे वाले निकले जिन होने
sms से happy diwali wish किया
बाकी सब कंगलो ने तो…
whatsapp पर बीन बजाई..। 😂😝😜

Dekh bhai 😎
Shareef ho ya mawali Sabko
Happy diwali 😎⭐️🌟✨

Whatsapp पर आये Diwali के Wish वाले messages अगर आप पुरे पढ़ रहे हो…..
तो सचमुच आपकी दिवाली शुभ जा रही है।
😝😜😂

कितना भी केडबरी , फाइव स्टार चाकलेट कर लो
लेकिन जो मजा दिवाली की मिठाईयों में है
किसी में नहीं ! 😋😋
💥Happy Diwali💥

पूरे साल AC में बैठकर ओजोन लेयर की लेते रहो,
फिर दिवाली के दिन बिल से बाहर निकलकर बोलो
‘This Diwali, No Crackers, Go Green’

💥Diwali Msg by House Wife:
Na Ishq Main Hai…
Na Pyaar Main hai..
Jo Dard Diwali ki safai Main hai..
😂

Deleted Few Unwanted People From Friend List.
.
Bas Ho Gayi Hamari Diwali Ki Safai..😝😝

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨💥✨✨💥✨APPY✨✨
✨💥✨✨💥✨APPY✨✨
✨💥💥💥💥✨APPY✨✨
✨💥✨✨💥✨APPY✨✨
✨💥✨✨💥✨APPY✨✨
✨✨✨✨✨✨APPY✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨💥💥💥✨✨IWALI✨✨
✨💥✨💥💥✨IWALI✨✨
✨💥✨✨💥✨IWALI✨✨
✨💥✨✨💥✨IWALI✨✨
✨💥✨💥💥✨IWALI✨✨
✨💥💥💥✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌴 HAPPY DIWALI TO YOU 🌴
🌴🌴AND YOUR FAMILY🌴🌴
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Mera Kabhi Boomer Mein Free Tattoo Nahi Nikla Aur
Log Yahaan Diwali Offer Me Car, Fridge, TV Aur Pata
Nahi Kya Kya Jeet Jaate Hai.!!😝😝

★★★★★☁☁☁★★★★★
★★★★☁☁☁☁☁★★★★
★★★☁☁☁☁☁☁☁★★★
★★☁☁☁☁☁☁☁☁☁★★
★☁☁☁☁☁☁☁☁☁☁☁★
┈┏┈┓┏┓╱╲╭╮┏┈┈┓
┏┛┛┣┛╱╱╲╲┊┊╭╮┊
┊╭╮┊╱╱╭╮╲╲┛╰╯┗
┊┗┛┊▔▎┃┃▕▔╮╭╮╭
┊┏┓┊┊▎┗┛▕╰╯╰╯╰
┊┗┛┊╱▇▅▅▇╲╮╭╮┏
┊┏┓╱╱╭╮╭╮╲╲╰╯┊
┊┗┛▔▎╰╯╰╯▕▔╭╮┊
┣┳┈╱▇▅▃▃▅▇╲┻┻┛
┣┻╱╱╭┳╮╭┳╮╲╲╭╮
┣┳▔▎┣╋┫┣╋┫▕▔╰╯
┣┻┳▎┗┻┛┗┻┛▕╭╮╭
┣┳╱▇▆▅▂▂▅▆▇╲┛┗
┣╱╱┏┳┓╭╮┏┳┓╲╲╭
┣▔▎┃┃┃┃┃┃┃┃▕▔┗
┣┳▎┗┻┛┗┛┗┻┛▕╮╭
┣╱▇▆▅▃▂▂▃▅▆▇╲┗
╱╱┏┓╭╮┏┓╭╮┏┓╲╲
▔▎┗┛┗┛┗┛┗┛┗┛▕▔
╱▇▆▅▂▃▅▅▃▂▅▆▇╲
╱╭╮╭╮┏┳┓╭╮┏┳┓╲
▎┃┃┃┃┣╋┫┃┃┃┃┃▕
▎┗┛┗┛┗┻┛┗┛┃┃┃▕
▆▆▇▅▃▂▃▅▅▅▇▇▇▇

“ghar hai bada…
दिन है कम !!
ghar hai bada…
दिन है कम !!
jaldi karlo safaii…
Diwali is soon to Come !!”

Takleef Wo Jo Tarpa De
Teacher Wo Jo Saza De
Mohabat Wo Jo Wafa De
DUSHMAN Wo Jo Marwa De
Aur
Apna Wo
Jo Diwali ki safai Krwa De
!!!😜🌺🌺🌺