एटीएम कार्ड आजकल हर एक छोटे बड़े लोगो के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है | खासकर जब से नोटबंदी हुआ है तब से एटीएम कार्ड की कीमत और बढ़ गयी है | पहले किसी को कुछ हज़ार रूपये देने रहते थे तो मन में यह डर बना रहता था की रस्ते में कुछ अनहोनी न हो जाये | पर अब हर जगह एटीएम उपलब्ध है | जब जरुरत पड़ती है हम निकाल कर पैसे उसे दे देते है |
Table of Contents
एटीएम कार्ड जानकारी किसी से शेयर न करे
लेकिन इसके बहुत सारे खतरे भी है | आपके एटीएम कार्ड के जरिये कोई भी ब्यक्ति कुछ सेकंड में आपके खाते के सारे रुपयों को निकाल सकता है | आजकल जब से अकाउंट नंबर को आधार से लिंक करने की मुहीम चली है तब से बहुत सारे लोगो के पास फेक कॉल आये है की हम इस बैंक के मैनेजर बोल रहे है अपने एटीएम कार्ड की जानकारी दीजिये हम आपका अकाउंट आधार से लिंक कर देंगे | चाहे कोई भी फ़ोन करे अपने एकाउंट्स की जानकारी किसी से शेयर न करे | क्युकी कोई भी बैंक फ़ोन करके किसी से कोई जानकारी नहीं मांगता है |
एटीएम कार्ड खो जाये तो क्या करे
लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाए या आप का ATM कार्ड चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे| बहुत सारे लोग इस परिस्थिति में घबरा जाते है | उन्हें समझ में नहीं आता की तुरंत क्या करे | तो हम आपको बताते है की अगर आपका कार्ड खो जाये तो सबसे पहला काम करना है वो है एटीएम कार्ड को ब्लाक करना | उसके लिए बहुत सारे तरीके है लेकिन उसमे सबसे आसन तरीका है नेट बैंकिंग के द्वारा |
चंद सेकंड में ब्लाक करे एटीएम कार्ड
अगर आपने अपने अकाउंट में नेट बैंकिंग एक्टिवेट करायी हुयी है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है | क्युकी ज्यादातर बैंक ऑनलाइन एटीएम कार्ड ब्लाक करने की सुवुधा देते है | इसके लिए अपने बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन कीजिये और उसमे कही पर ब्लाक एटीएम कार्ड का आप्शन होगा उस पर क्लिक कीजिये | मिनटों में आपका कार्ड ब्लाक हो जायेगा और कोई चाह कर भी आपके कार्ड का गलत उपयोग नहीं कर पायेगा |
बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कीजिये
दूसरा कार्ड ब्लाक करने का तरीका है बैंक के एप्लीकेशन के द्वारा | अगर आपके फ़ोन में बैंक का एप्लीकेशन है तो उसमे लोग इन करके भी आप एटीएम कार्ड को ब्लाक करा सकते है | लेकिन चलिए मान लेते है की आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तब क्या करे | फिर भी घबराने की जरुरत नहीं है ,बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कीजिये | उनसे अपना एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के लिए बोलिए | वे कुछ इनफार्मेशन वेरीफाई करवाएंगे और आपका कार्ड कुछ समय में ब्लाक कर देंगे | इन तरीको के जरिये आप कुछ ही देर में अपने कार्ड को ब्लाक कर सकते है |
आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करा सकते है लेकिन इसमे समय लगेगा और आपके कार्ड के दुरूपयोग की सम्भावना बढ़ जाएगी |
ये उपाय करके अपने कार्ड का दुरूपयोग होने से बचाए
अगर आप नेट बैंकिंग चलाना जानते है तो हम कुछ उपाय बता रहे है जिनको करने के बाद आपके एटीएम कार्ड के दुरूपयोग की संभावना न्यूनतम हो जाएगी |
OTP आप्शन हमेशा रखे ओन
आप अपने नेट बैंकिंग में OTP आप्शन हमेशा ओन कर दे | ताकि अगर आपके अकाउंट से कभी भी 1 रुपया भी कटे तो आपके मोबाइल पर MASSAGE आये ,आप उसको वेरीफाई करो फिर तभी आपका पैसा कटे | अगर आपका कार्ड किसी दुसरे के पास चल भी जाता है तो वो चाह कर भी 1 रुपया भी आपके अकाउंट से ऑनलाइन नहीं निकाल सकता है |
TRANSACTION लिमिट करे एक्टिवेट
बहुत सारे बैंक में एक TRANSACTION लिमिट होती है | आप उसे एक्टिवेट करे दो और इसकी लिमिट अपनी जरूरत के अनुसार रख दे | मान लिया की आपकी एक दिन की TRANSACTION लिमिट 10000 है तो यदि आपका कार्ड किसी और के पास जाता है तो एक दिन में केवल 10000 रूपये ही वह निकाल पायेगा और बाकि आपके पैसे सुरक्षित बाख जायेंगे |
sir mera ATM card kho gya hai. mene atm block karne ke liye unregistered (register mobile no off hai) mobile number se customer care par bhi call krne ki kosish ki but nahi lag raha phir me bank gya but wo keh rehe hai phle customer care number par call karke atm block krwao uske baad hi atm reissue kar skte hai…
kya bina atm block kiye naya atm issue nahi kara skte
जब तक पुराना कार्ड ब्लाक नहीं होगा नया कार्ड बैंक नहीं देगा | बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर के ब्लाक करवाईये