क्या आप रेलवे ट्रैक के किनारे लिखे W/L,W,T/P,T/G चिन्हों का अर्थ जानते है ?

1
21216

हम अक्सर ही सफ़र के दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे जगह जगह पर विभिन्न प्रकार के सिग्नल बोर्ड पर लिखे चिन्हों को देखते है । और मन में सोचते रहते है की इसका क्या मतलब होगा । ये यहाँ किसलिए लगाया गया है । लेकिन हम नहीं जान पते है की इन सब शब्दों का क्या अर्थ है तो चलिए आज हम बताते है की रेलवे ट्रैक के किनारे लिखे कुछ चुनिदा सिगनल के मतलब जिनसे हमारा पला हर रोज पड़ता रहता है ।

‘W’ या ‘W/L’ का अर्थ 

W या W/L एक सिटी संकेतक शब्द है । आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे ‘W’ या ‘W/L’ शब्द को जरुर देखा होगा ।  W का मतलब होता है – Whistle यानि सिटी जबकि ‘W/L’ का मतलब होता है Whistle for level crossing यानि ‘W/L’ लेवल क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक शब्द  है। सामान्यतः इस तरह का बोर्ड मानवरहित  क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगा हुआ देखा जा सकता  है।

सी /फा का अर्थ

सी /फा भी एक सिटी संकेतक शब्द ही है यह ‘W/L’ का हिंदी रूपांतरण है सी /फा का मतलब है सिटी बजाओ आगे फाटक है ।

W/B का अर्थ

W/B का मतलब whistle for bridge यानि आगे पूल है सिटी बजाओ ।

‘T/P या ‘T/G’ का अर्थ

 T’ एक सामान्य समाप्ति सूचक शब्द  है। T/P का अर्थ-Termination of speeds restriction for passanger होता है । जबकि T/G’ का अर्थ-Termination of speeds restriction for passanger होता है ये शब्द ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है ।

 

1 COMMENT

Leave a Reply