अपनी सोच को हमेशा ऊँचा रखे

0
1868
 

अपनी सोच को हमेशा ऊँचा रखे 

 

एक बार एक आदमी ने देखा की एक बहुत ही गरीब बच्चा उसकी महँगी कार को काफी देर से देख रहा था ।

उसे रहम आ गया और उसने उस बच्चे को अपनी कार में बैठा लिया।

बच्चा : साहब आपकी कार बहुत ही सुन्दर है बहुत महंगी है ना।

अमीर आदमी ने गर्व से कहा, ‘‘हां, यह लाखों रुपए की है।’’

गरीब लड़का बोला, ‘‘इसे खरीदने के लिए तो आपने बहुत मेहनत की होगी?’’ आदमी हंस कर बोला : हाँ। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में दी है।
बच्चा : आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी हैं।
आदमी: मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो। तुम भी ऐसी कार चाहते हो ना?
बच्चा: नहीं। मै भी आपके बड़े भाई जैसा बनना चाहता हूँ।

मेरे भी छोटे भाई बहन हैं ना।

“अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें, दूसरों की अपेक्षाओं से भी कहीं ज्यादा ऊंचा।”

आपकी सोच ऊँची रहेगी तो आपको बड़ा बनने से कोई नहीं रोक सकता है ।हम दूसरों की महँगी चीजो को देखकर हमेशा सोचते है कि काश हमारे पास भी ऐसी चीज होती । लेकिन हम ये नहीं सोचते की इस चीज को पाने के लिए उस आदमी ने कितनी मेहनत की होगी । इस ऊपर के कहानी में उसके भाई ने भी मेहनत की होगी तभी वो अपने भाई को इतना महंगा कार गिफ्ट कर सका ।

Thanks for reading

Leave a Reply