जानिये UAN नंबर क्या होता है और उसे कैसे Activate करते है

0
3949
Activate UAN number

How to Activate UAN Number 

UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number होता है। यह 12 अंकों का एक नंबर होता है जिसे पीएफ खाताधारकों को दिया जाता है। नौकरी प्राप्त करने वाले हर कर्मचारी के पास यूएएन नंबर होना जरूरी है। Employees Provident Fund act 1952 के तहत अगर किसी कंपनी या संस्थान में 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं तो कर्मचारियों को पीएफ का बेनिफिट देना अनिवार्य है । यूएएन नंबर एक डिजिटल नंबर है जो किसी भी समय आपके निवेश की जानकारी देता है।

यह नंबर आपके सैलरी स्लिप पर भी लिखा होता है यदि आपको यह नंबर मालूम नहीं है तो आप EPFO वेब पोर्टल से अपना यूएन नंबर खोज सकते हैं इसके अलावा आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं। उसके अकाउंट शाखा से भी आप अपना यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Activate UAN Number by EPFO Web Portal

UAN नंबर Activate करने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होना जरूरी है जैसे

  • पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड किया हुवा मोबाइल नंबर
  • युएएन नंबर (UAN Number)
  • एपीएफ मेम्बर आयडी (EPF member id)
  • अगर युएएन नंबर, एपीएफ Member Id  नहीं है तो आधार या पैन होना जरुरी है जो आपने PF account ओपन करते समय दिया था।

अब सबसे पहले EPFO Portal की वेबसाइट खोले या  यहाँ क्लिक करे,

1. अब दाहिनी तरफ निचे Important Link सेक्शन में Activate UAN ऑप्शन पे क्लिक करें।

2. अब एक EPFO Portal वेबसाइट की एक विंडो खुलेगी, जैसे निचे दिए चित्र में दिखाई दे रही है।

 

3- अगर आपको UAN number मालुम है तो UAN सिलेक्ट करे अगर नहीं है तो PF account की member id वाला आप्शन सिलेक्ट करे और अपना राज्य ऑफिस का नाम सेलेक्ट करे

अगर ये भी मालुम नहीं है तो आधार कार्ड  या पैन नंबर सिलेक्ट करे जो आपने PF account ओपन करते समय दिया था।

4- इसके बाद अपना नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर और अन्य  सभी जरुरी चीजे दर्ज करे .अगर आप Member id दर्ज नहीं करते है तो आपको स्टेट और पत्ते की जरुरत नहीं पड़ेगी

5- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Get Authorization Pin ऑप्शन पे क्लिक करे।

6- अब आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP code आएगा, उस OTP code को दर्ज करे और Validate OTP And Activate UAN ऑप्शन पे क्लिक करे।

अब आपका UAN Activation हो गया है, आपके मोबाइल नंबर पर UAN Number और उसका का पासवर्ड आ जाएगा।

UAN Number Activate By Mobile SMS

अगर आपके पास पीएफ खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर है और आपको ऊपर वाला तरीका मुश्किल लगता है तो आप मोबाइल मैसेज के जरिये भी अपना UAN Number Activate कर सकते है।

Step- 1
सबसे पहले पीएफ खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से message Create करें उसके लिए आप नीचे बताये गये तरीके का इस्तेमाल करें।

Step- 2
अगर आप भेजे गए मैसेज का जवाब हिंदी में पाना चाहते है तो आखिर में HIN लिखे और इंग्लिश के लिए ENG लिखें नीचे बताये गये तरीके से मैसेज टाइप करें और इसे 7738299899 नंबर पर भेज दें

EPFOHO UAN HIN

EPFOHO UAN ENG

Step- 3
मैसेज भेजने के बाद इसका सामान्य चार्ज लगता है और आपके UAN Number Activate होने की जानकारी मैसेज द्वारा प्राप्त होती है।

Leave a Reply