सोशल मीडिया का मुख्य काम लोगों तक जानकारी पहुंचाना होता है । मगर आजकल अलग-अलग अकाउंट बनाकर लोग न सिर्फ अपने दोस्तों के साथ जुड़ ही रहे हैं, बल्कि उनके इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल गया है। लोग सोशल मीडिया मीडिया का उपयोग जानकारी प्राप्त करने ,ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने , विज्ञापन से पैसा कमाने और मार्केटिंग में भी करने लगे हैं । आज हम एक ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोग साथ शेयर कर सकते हैं। पर इसका Interface फेसबुक और व्हाट्सएप से काफी अलग है। इस प्लेटफार्म का उपयोग लोग ज्यादातर वीडियो या फोटो डालने के लिए करते हैं। अब इसमें Video Calling की सुविधा भी आ गई है । जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के साथ वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के Founder का नाम Kevin Systrom है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी और अप्रैल 2012 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया। इंस्टाग्राम में Twitter और Facebook जैसे #Hashtag भी जोड़ सकते हैं। साथ ही साथ आप फोटो और वीडियो के अलावा लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं । इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर के द्वारा वीडियो और फोटो को Broadcast किया जा सकता है जो इंस्टाग्राम से 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं।
अब हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे ऑनलाइन इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है
किसी Brand को Sponsor करके
हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारे Brand का उपयोग करते हैं ।जिनमें से बहुत सारे नए Brand होते हैं जो अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेते हैं । उनके लिए इंस्टाग्राम एक बढ़िया प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम में कंपनी अपने Brand का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनती है। जिसके इंस्टाग्राम के अकाउंट में follower ज्यादा होते हैं वह अपने अकाउंट के माध्यम से फोटो या वीडियो ब्रांड का अपलोड कर लोगों को वह ब्रांड यूज़ करने के लिए कहते हैं । जिसके लिए उन्हें कंपनी के द्वारा पैसे दिए जाते हैं। इसी को हम किसी ब्रांड को Sponser करना कहते हैं। अगर आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट में ज्यादा Follower है तो आप भी किसी Brand को Sponser करके काफी पैसे कमा सकते हैं
Affiliate Marketing करके
बहुत सारे E-commerce वेबसाइट है जिनके प्रोडक्ट का प्रचार करके आप उनके माध्यम से कुछ कमीशन पा सकते हैं। जिसे Affiliate Marketing के नाम से जाना जाता है । Flipkart , Amazon जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर उनके Product का Link अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं । जैसे ही लोग आपके दिए गए Link पर Click करते हैं और उनका प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कुछ Fix Commission आपको दिया जाता है।
कोई Product Sell करके
अगर आपके अकाउंट में काफी ज्यादा Follower है तथा आपके पोस्ट पर बहुत सारे लोगो तक पहुंचता है तो आप खुद की कोई कंपनी या प्रोडक्ट बना लोगो को बेच सकते हैं और इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Product का फोटो उसका Price और उसका Details लिखकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना है। अगर कोई Follower आपका प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो आपके पोस्ट पर कमेंट कर या आपके मैसेज इनबॉक्स के द्वारा आपसे संपर्क कर सकता है।
Photo Sell करके
बहुत से लोगों को नई नई जगह पर जाना और उनकी फोटो खींचना बहुत पसंद होता है। बहुत लोग फोटोग्राफी के इतने शौकीन होते हैं कि अच्छे फोटो की तलाश में देश-विदेश तक घूम आते हैं । अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आपकी खींची फोटो लोगों को काफी पसंद आती है तो आप उसको इंस्टाग्राम में डालकर फोटो सेल करके पैसे आसानी से कमा सकते हैं। उसके लिए आपको अपने फोटो के साथ वाटर मार्क लगा कर फोटो अपलोड करना है जिसको आपकी वह फोटो पसंद आएगी वह आपको पैसे देकर आपसे फोटो जरूर कर खरीदेगा।अगर आपकी खींची फोटो काफी पसंद की जाती है तो आप Event Photography करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम Account Sell करके
अगर आपके अकाउंट में काफी ज्यादा Follower है तथा आपके द्वारा की गई पोस्ट पर लोगो का Engagement भी ज्यादा रहता है तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके काफी पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे कंपनियां होती है जो नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर और उस पर Follower बढ़ाकर टाइम वेस्ट नहीं करना चाहती। बल्कि वह किसी और का इंस्टाग्राम अकाउंट जिसमें फॉलोअर की संख्या काफी होती है वह खरीद करें अपने कंपनी का प्रचार करना चाहती है। ऐसे कंपनी को आप अपना अकाउंट सेल कर काफी मोटी रकम कमा सकते हैं।
NYC SIR CAN YOU DESCRIBE MORE TOPICS ON EARNING
A verynice quotes written by you. Thank you
Nice info to earn money from instagram Thanks.
very nic dear bhut acha hai like it