भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी 16 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थी। काजल आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में शुमार है। इसके पीछे काजल को काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिलहाल काजल खजुराहो में फिल्म की शूटिंग कर रही है। आज काजल राघवानी का 27वां जन्मदिन है। बचपन से डांस का शौक…
– काजल ने बताया कि मुझे बचपन से ही डांस करने का शौक था। मां और पापा के साथ टीवी देखती थी तो दोनों बोलते थे कि तुम कब टीवी पर दिखोगी।
– इससे मेरे मन में भी एक्टिंग का शौक जग गया। मुझे 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म में काम करने का ऑफर मिला।
– पहली फिल्म से मुझे ऐसा नाम मिला की एक के बाद एक 25 से अधिक गुजराती फिल्में की।
– इससे मेरे मन में भी एक्टिंग का शौक जग गया। मुझे 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म में काम करने का ऑफर मिला।
– पहली फिल्म से मुझे ऐसा नाम मिला की एक के बाद एक 25 से अधिक गुजराती फिल्में की।
खेसारी के साथ की सबसे अधिक फिल्में
– काजल ने अबतक सबसे अधिक फिल्में खेसारी लाल यादव के साथ की हैं।
– कई फिल्में पवन सिंह और दिनेश लाल यादव के साथ भी की हैं। जो हिट हुई है।
– काजल अबतक 50 से अधिक भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं।
– काजल ने अबतक सबसे अधिक फिल्में खेसारी लाल यादव के साथ की हैं।
– कई फिल्में पवन सिंह और दिनेश लाल यादव के साथ भी की हैं। जो हिट हुई है।
– काजल अबतक 50 से अधिक भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं।
आगे की स्लाइड्स में और जाने काजल राघवानी के बारे में …