Guest Postings

Guest Postings (अतिथि लेखन)

 

आपका मेरे वेबसाइट पर अतिथि लेखन (Guest Posting) तौर  पर स्वागत है . आप आपना पोस्ट हमारे वेबसाइट पर अतिथि लेख के तौर पर भेज सकते है जिसे हम आपके नाम और आपके परिचय के साथ अपने वेबसाइट पर Publish करेंगे . लेकिन इस बात का ख्याल रखे की आप जो पोस्ट भेजेंगे वो कही से copied नहीं होनी चाहिए . आपका लेख हमें अच्छा लगने पर ही हम उसे प्रकाशित करेंगे। यह पूरी तरह से हमारी इच्छानुसार होंगा।

 

निचे दिये गये विषयों पर लेख भेज सकते हैं:

  1. जीवन परिचय (Biography) (अगर पहले से मौजूद हो तो कुछ अच्छे पॉइंट लिख कर भेज सकते हैं।)
  2. रोचक जानकारी
  3. हिन्दी प्रेरक स्टोरी। (Hindi Motivational Story)
  4. बिहार के पर्यटन स्थल
  5. भोजपुरी
  6. सफल व्यवसायी, या सफल लोग जो जीरो से हीरो हुये। (Successful Entrepreneurs)
  7. या कोई और नया विषय जो हमारे (विजिटर) पाठकों ध्यान में रखकर हो।

नियम और शर्तें:

  1. प्रकाशित की गयी पोस्ट (लेख) आपकी इच्छानुसार हटायी नहीं जायेगी।
  2. अगर हमें प्रकाशित की गयी पोस्ट (लेख) में आगे चलकर कुछ Change करने पड़े या किसी कारण उस लेख को हटाना पड़ा तो ये पूरी तरह से हमारें इच्छानुसार होंगा। हम आपके लेख को हटाने के पुरे अधिकार रखते हैं।

जब भी आप कोई लेख भेजेंगे उसके साथ आपका नाम और संपर्क नं. जरुर भेजें।

अगर आपको लेख भेजना हैं तो Email: [email protected] इस ईमेल पर भेजे। या कमेन्ट मे लिखे साथ मे आपको संपर्क कैसे करना ये भी लिखे हम आपको खुद संपर्क करेंगे।