गति प्रबल पैरों में भरी
फिर क्यों रहूं दर दर खडा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पडा
जब तक न मंजिल पा सकूँ,
तब तक मुझे न विराम है,
चलना हमारा काम है।
कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया
कुछ बोझ अपना बँट गया
अच्छा हुआ, तुम मिल गई
कुछ रास्ता ही कट गया
क्या राह में परिचय कहूँ,
राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है।
जीवन अपूर्ण लिए हुए
पाता कभी खोता कभी
आशा निराशा से घिरा,
हँसता कभी रोता कभी
गति-मति न हो अवरूद्ध,
इसका ध्यान आठो याम है,
चलना हमारा काम है।
इस विशद विश्व-प्रहार में
किसको नहीं बहना पडा
सुख-दुख हमारी ही तरह,
किसको नहीं सहना पडा
फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूँ,
मुझ पर विधाता वाम है,
चलना हमारा काम है।
मैं पूर्णता की खोज में
दर-दर भटकता ही रहा
प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ
रोडा अटकता ही रहा
निराशा क्यों मुझे?
जीवन इसी का नाम है,
चलना हमारा काम है।
साथ में चलते रहे
कुछ बीच ही से फिर गए
गति न जीवन की रूकी
जो गिर गए सो गिर गए
रहे हर दम,
उसी की सफलता अभिराम है,
चलना हमारा काम है।
फकत यह जानता
जो मिट गया वह जी गया
मूंदकर पलकें सहज
दो घूँट हँसकर पी गया
सुधा-मिक्ष्रित गरल,
वह साकिया का जाम है,
चलना हमारा काम है।
Read More Kavita
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
अफ़सोस नहीं इसका हमको – गोपाल सिंह नेपाली
वह कहता था, वह सुनती थी – शरद कोकास
हम सब सुमन एक उपवन के – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
निकोल टेस्ला का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ऐसे महान वैज्ञानिक की छवि…
2024 बिहार की छुट्टियों का कैलेंडर - Bihar Calender 2024 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने…
OCR (Optical Character Recognition) एक ऐसी तकनीक है जो आपको images और स्कैन किए गए…
Free JPG to Word converter जैसे-जैसे डिजिटल युग विकसित हो रहा है, अधिक से अधिक…
स्वीटी बूरा की बायोग्राफी , जीवन परिचय, भारतीय महिला बॉक्सर, उम्र, परिवार, पति , इंस्टाग्राम,…
HAPPY BIHAR DIWAS -QUOTES, IMAGES SLOGAN , STATUS , WISHES आज बिहार दिवस (22 मार्च…